इटाढ़ी नगर पंचायत के गठन पर 28 तक दे सकते हैं सुझाव, कर सकते हैं आपत्ति ..

एक माह के भीतर उक्त प्रारूप पर विचार किया जाए. प्रारूप प्रकाशन की अवधि में संबंधित प्रमंडलीय आयुक्त तथा जिला पदाधिकारी के माध्यम से जो भी आपत्तियां या सुझाव प्राप्त होगी उन पर उक्त अधिनियम की धारा-5 के अधीन विचार किया जाएगा.






- 28 दिसंबर को जारी की गई थी अधिसूचना
- एक माह के भीतर दिए सकते हैं  सुझाव, की जा सकती है आपत्ति 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर आवास एवं विकास विभाग की 28 दिसम्बर को जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक इटाढ़ी को नगर पंचायत घोषित किया गया है. बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 के तहत सूचना जारी होने के एक माह के भीतर के एक माह के भीतर उक्त प्रारूप पर विचार किया जाए. प्रारूप प्रकाशन की अवधि में संबंधित प्रमंडलीय आयुक्त तथा जिला पदाधिकारी के माध्यम से जो भी आपत्तियां या सुझाव प्राप्त होगी उन पर उक्त अधिनियम की धारा-5 के अधीन विचार किया जाएगा.


यहां नगर पंचायत इटाढी में शामिल क्षेत्रों/ग्रामों के नाम एवं थाना संख्या : 

सरसती : 271
नाथपुर : 276
इटाढी : 428
पकड़ी : 429 
ईश्वरपुरा : 272


प्रस्तावित नगर निकाय की चौहद्दी (थाना नंबर सहित) :

उत्तर : बक्सर प्रखंड 

दक्षिण : हरपुर-जयपुर 128, उनवास 129

पूर्व : हरपुर-80, जलवासी : 65

पश्चिम : अतरौना, ठोरा नदी 04

प्रस्तावित नगर पंचायत की कुल जनसंख्या (वर्ष 2011 जनगणना के आधार पर) : 14, 155











Post a Comment

0 Comments