संक्रमण के मामले एक ही दिन में डबल, अब तक कुल 45 लोगों में मिला वायरस ..

अब तक 1 लाख 31 हज़ार 718 लोगों की जांच की गई है जिसमें अब तक कुल 45 लोगों को संक्रमित पाया गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से एक व्यक्ति संक्रमण को हराने में सफल रहे और अब वह बिल्कुल स्वस्थ हैं.
हनुमान फाटक के पास बिना मास्क घूमते लोग

 





- 1.37 लाख लोगों की टेस्टिंग, 45 मिले संक्रमित 
- संक्रमण को हराने में कामयाब हुए एक व्यक्ति

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : कोरोना वायरस ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है शुक्रवार को एक साथ जिले के अलग-अलग स्थानों पर 24 लोगों को संक्रमित पाया गया, जिन लोगों को संक्रमित पाया गया है उन्हें घर में ही आइसोलेट किया गया है. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है. जिले में अब तक 1 लाख 31 हज़ार 718 लोगों की जांच की गई है जिसमें अब तक कुल 45 लोगों को संक्रमित पाया गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से एक व्यक्ति संक्रमण को हराने में सफल रहे और अब वह बिल्कुल स्वस्थ हैं.

शुक्रवार को जो संक्रमण के मामले मिले हैं उनमें चौसा में 50 एवं 60 वर्षीय दो महिलाएं, डिहरी में 62 वर्षीय पुरुष, इटाढ़ी में 18-18 वर्ष की दो युवतियों के साथ डुमराँव में 40 वर्षीय महिला के अलावे 33, 52, 29, 55, 36, 34 तथा 59 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाया गया है. चौगाई में 26 वर्षीय महिला, नावानगर में 27 वर्षीय पुरुष तथा बक्सर में 24, 18, 43, 38, 27, 37 एवं 36 वर्ष के पुरुष के साथ साथ एक 42 वर्षीय महिला एवं 12 वर्षीय किशोर को भी संक्रमित पाया गया है.











Post a Comment

0 Comments