नगर में अब रात 9 बजे तक होगी कोविड जाँच ..

उन्हें होम आइसोलेशन से बाहर नहीं निकलना पड़े, इसके लिए उन्हें उनके बताए गए पते पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरियर के माध्यम से दवाएं भेजी जा रही है. साथ ही संक्रमण के दौरान क्या करें और क्या ना करें इसकी भी जानकारी हैंड बिल के माध्यम से जनमानस को दी जा रही है.






- संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया फैसला
- होम आइसोलेट व्यक्तियों को घर तक पहुंचेंगी दवाएं

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अब नगर भवन में सुबह 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक ना सिर्फ कोविड टीकाकरण किया जाएगा बल्कि टेस्टिंग का कार्य भी होगा. डीएम ने पूर्व में ही निर्देशित किया है कि प्रतिदिन साढ़े चार हज़ार लोगों की टेस्टिंग की जाए. अब उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव को प्रतिदिन की टेस्टिंग की समीक्षा करने का निर्देश दिया है. उधर शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान उप विकास आयुक्त डॉ योगेश कुमार सागर ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण वर्तमान में माइल्ड ही रह रहा है, ऐसे में जिन लोगों को यह संक्रमण हो रहा है, वह ज्यादातर होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. उन्हें होम आइसोलेशन से बाहर नहीं निकलना पड़े, इसके लिए उन्हें उनके बताए गए पते पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरियर के माध्यम से दवाएं भेजी जा रही है. साथ ही संक्रमण के दौरान क्या करें और क्या ना करें इसकी भी जानकारी हैंड बिल के माध्यम से जनमानस को दी जा रही है.











Post a Comment

0 Comments