वाहन मालिकों के साथ डीटीओ की बैठक, अब इन नियमों का रखना होगा ध्यान ..

शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक की अध्यक्षता में बस एसोसिएशन के सचिव मुक्ति नाथ राय एवं बस मालिक मिंटू राय सहित लगभग दस वाहन मालिकों एवं ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश प्रसाद के साथ एक बैठक कर बैठक की गई.
वाहन मालिकों के साथ बैठक करते जिला परिवहन पदाधिकारी







- संक्रमण रोधी नियमों के अनुपालन हेतु डीटीओ ने बुलाई बैठक
- जितनी सीट बैठा सकेंगे केवल उतनी सवारियां, सभी के लिए मास्क अनिवार्य

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जो प्रतिबंध लगाए गए हैं उनसे वर्तमान में ट्रांसपोर्टर्स को अलग रखा गया है ट्रांसपोर्टर्स क्षमता के बराबर सवारियां बैठा सकते हैं हालांकि, सबके लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक है. शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक की अध्यक्षता में बस एसोसिएशन के सचिव मुक्ति नाथ राय एवं बस मालिक मिंटू राय सहित लगभग दस वाहन मालिकों एवं ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश प्रसाद के साथ एक बैठक कर बैठक की गई.

बैठक में यह निर्देश दिए गए : 

(i) बसों एवं सभी प्रकार के पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का परिचालन वाहनों के निर्धारित बैठने की क्षमता के 100% के अनुसार ही करेंगे।

(ii) चालक-सह-चालक एवं कंडक्टर सहित सभी सवारी मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करेंगे.

(iii) वाहनों में निर्धारित सीट के के अतिरिक्त एक भी यात्री नहीं लिया जाएगा.

(iv) प्रत्येक यात्री के लिए यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

(v) वाहन चालक एवं कंडक्टर द्वारा वाहनों के अंदर चढ़ने एवं उतरने के समय यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना होगा.

(vi) जिला परिवहन पदाधिकारी ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वाहनों में चढ़ने से पूर्व सैनिटाइजर का उपयोग करें.

(vii) वाहनों की रेलिंग का उपयोग कम से कम करें.

(viii) वाहनों में चढ़ने एवं उतरने के समय भीड़ नहीं करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड से बचाव के अन्य निर्देशों का अनुपालन करें.

वीडियो :













Post a Comment

0 Comments