शिक्षक बंटी सिंह की हालत शुक्रवार की सुबह में बिगड़ने लगी. हालात बिगड़ते देख चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते मे आरा पहुंचने तक बंटी सिंह की मौत हो गई.
- शराब कांड के छठे बीमार की पटना ले जाने के दौरान हुई मौत
- पूर्व में ही एक अन्य शिक्षक की हो चुकी है मौत दोनों सगे भाई
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के मुरार थाना क्षेत्र अंतर्गत अमसारी में बुधवार की देर रात शराब पीने से मरने वालों मैं अब एक और शिक्षक का नाम भी शामिल हो गया है इस प्रकार मरने वालों की संख्या पांच से बढ़कर छह हो गई.
गम्भीर स्थिति में बक्सर के एक निजी चिकित्सालय में इलाजरत अमसारी के शिक्षक बंटी सिंह की हालत शुक्रवार की सुबह में बिगड़ने लगी. हालात बिगड़ते देख चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते मे आरा पहुंचने तक बंटी सिंह की मौत हो गई. इस प्रकार अमसारी शराब कांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई. इसके पूर्व पांच मरने वालों में आज मृतक शिक्षक बंटी सिंह के भाई भीरुंग सिंह की मौत हो गई थी. वह भी सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे.
0 Comments