कहना है कि बारह 102 एम्बुलेंस कर्मियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला है. साथ ही संक्रमण के माहौल में उन्हें मास्क ग्लब्स व सैनिटाइजर आदि भी नहीं मिल रहा है. इतना ही नहीं जिन वाहनों का वह संचालन करते हैं उनमें ना तो गाड़ी के कागजात सही हैं और ना ही उनकी स्थिति.
आंदोलनरत एम्बुलेंस कर्मी |
- कहा, बिन वेतन तथा बिन संसाधन जान जोखिम में डाल करते हैं कार्य
- मांगे पूरी नहीं होने पर सात फरवरी से हड़ताल पर जाएंगे एम्बुलेंस कर्मी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : हटाए गए एंबुलेंस कर्मी को वापस लेने, बकाया वेतन के भुगतान तथा वाहनों के मेंटेनेंस आदि की मांग को लेकर स्वास्थ्य विभाग के 102 एंबुलेंस चालकों तथा कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर एंबुलेंस का संचालन किया. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही उनके वेतन का भुगतान तथा अन्य मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह आगामी सात फरवरी से हड़ताल पर चले जायेंगे.
बक्सर जिला एंबुलेंस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कृष्णदत्त मिश्र का कहना है कि बारह 102 एम्बुलेंस कर्मियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला है. साथ ही संक्रमण के माहौल में उन्हें मास्क ग्लब्स व सैनिटाइजर आदि भी नहीं मिल रहा है. इतना ही नहीं जिन वाहनों का वह संचालन करते हैं उनमें ना तो गाड़ी के कागजात सही हैं और ना ही उनकी स्थिति. वाहनों के मेंटेनेंस के लिए भी कोई प्रयास सम्मान फाउंडेशन नामक संचालक संस्था के द्वारा किया जा रहा है. ऐसे में ड्यूटी के दौरान एम्बुलेंस कर्मी बिना वेतन तथा बिना सुरक्षा के जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं.
जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस संदर्भ में सम्मान फाउंडेशन के अधिकारी को पत्र लिखा गया है. यदि छह फरवरी तक उनके वेतन के संदर्भ में फैसला नहीं लिया जाता तो सात फरवरी से एम्बुलेंस का संचालन बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.
इस बारे में सिविल सर्जन डा. जितेंद्र नाथ वर्मा से बात करने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन, संपर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं ज्ञात हो सका.
0 Comments