सदर विधायक की पहल पर चौसा के 'बेघर बादशाह' को मिली जमीन ..

सबसे ज्यादा भूमि विवाद और धान खरीद से संबंधित समस्याएं सामने आईं. बारे मोड़ निवासी सोहन पांडेय जमीन मापी की समस्या लेकर पहुंचे थे. चुन्नी गांव के मंगल राय नल-जल, तो नरबतपुर के अशोक सिंह चौसा नहर से संबंधित समस्या लेकर पहुंचे थे. नारायणपुर के तेजनारायण उपाध्याय नाली निर्माण की अरज लेकर प्रखंड मुख्यालय आए थे। वहीं बनारपुर की प्रभावती देवी सामुदायिक भवन के निर्माण की फरियाद लेकर आई थी.
फरियाद सुनते विधायक






- चौसा में सदर विधायक ने लगाया था जनता दरबार
- जनता से किया सीधा संवाद लेकिन आगे स्थगित रहेगा कार्यक्रम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चौसा प्रखंड के खिलाफतपुर गांव निवासी भूमिहीन व्यक्ति बादशाह राम को सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी की पहल पर दो डेसिमिल जमीन का आवंटन करा दिया गया. दरअसल बादशाह अपनी गुहार लेकर अधिकारियों के पास कई महीनों से दौड़ लगा रहे थे. आज भी वह चौसा प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे. इसी बीच पता चला कि सदर विधायक ने वहां जनता दरबार लगाया है. बादशाह ने अपनी पीड़ा विधायक को सुनाई. विधायक ने तुरंत चौसा के अंचलाधिकारी को इस समस्या को हल करने का निर्देश दिया।  नतीजा यह हुआ कि लंबे समय से बेघर जी रहे बादशाह राम को घर बनाने के लिए 2 डिसमिल जमीन का आवंटन कर दिया गया।बादशाह की आंखों में खुशी देखते बन रही थी। 





बता दें कि सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के बक्सर और चौसा प्रखंड मुख्यालयों में हर सप्ताह एक-एक दिन जनता दरबार लगाने का निर्णय लिया है. उनके अनुसार सोमवार को वह बक्सर प्रखंड मुख्यालय में बैठेंगे, जबकि गुरुवार को चौसा में. इसी के तहत वह चौसा प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और आम जन की समस्याएं सुनी, तथा इनमें से कई का ऑन द स्पाॅट निस्तारण भी करवाया. वहीं, कुछ मामलों को संबंधित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ हवाले कर दिया कि शीघ्रातिशीघ्र इनका समाधान किया जाए. सबसे ज्यादा भूमि विवाद और धान खरीद से संबंधित समस्याएं सामने आईं. बारे मोड़ निवासी सोहन पांडेय जमीन मापी की समस्या लेकर पहुंचे थे. चुन्नी गांव के मंगल राय नल-जल, तो नरबतपुर के अशोक सिंह चौसा नहर से संबंधित समस्या लेकर पहुंचे थे. नारायणपुर के तेजनारायण उपाध्याय नाली निर्माण की अरज लेकर प्रखंड मुख्यालय आए थे। वहीं बनारपुर की प्रभावती देवी सामुदायिक भवन के निर्माण की फरियाद लेकर आई थी.

विधायक ने सभी लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया। इस दौरान चौसा के बीडीओ, सीओ, बीसीओ, मनरेगा के पीओ सहित राजद नेता भरत यादव, बंगा यादव, मोहन यादव, शिवबचन सिंह, विनोद राय, संतोष पांडेय, शुभम तिवारी, विनोद यादव, अरविंद पांडेय, राज रमण पांडेय, बुच्चा उपाध्याय सहित कई लोग मौजूद रहे। बाद में कोविड प्रोटोकाॅल के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश को देखते हुए अगले हफ्ते से प्रखंड मुख्यालयों पर जनता दरबार को आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.






Post a Comment

0 Comments