सांसद ने डीएम-एसपी से जाना जिले का हाल ..

पिछले दिनों जहरीली शराब के सेवन से कुछ व्यक्तियों की मृत्यु के संबंध में पुलिस और प्रशासन से विस्तृत जानकारी ली और संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह नियमानुसार करवाई कर दोषियों को चिन्हित करें एवम दंड प्रक्रिया के तहत अग्रेतर कार्रवाई करें.






- जनता की सुनी समस्याएं, जरूरतमंदों को बांटे कम्बल
- बक्सर पहुंचे सांसद ने डीएम एसपी के साथ की वार्ता

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : केंद्रीय पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन प्रथा उपभोक्ता मामले खाद एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने जिला मुख्यालय स्थित परिसदन में जिलापदाधिकारी अमन समीर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह, जिला चिकित्सा पदाधिकारी डा. योगेश कुमार सागर एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ जिले में संचालित हो रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और उनके कार्य की प्रगति की जानकारी ली.
 






श्री चौबे ने पिछले दिनों जहरीली शराब के सेवन से कुछ व्यक्तियों की मृत्यु के संबंध में पुलिस और प्रशासन से विस्तृत जानकारी ली और संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह नियमानुसार करवाई कर दोषियों को चिन्हित करें एवम दंड प्रक्रिया के तहत अग्रेतर कार्रवाई करें.
 

इसके पूर्व वह जिला अतिथि गृह में सांसद स्थानीय जनता एवं वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर जन समस्याओं से अवगत हुए. जिनके निदान हेतु जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक में शीघ्र समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए.
 

अपने कार्यक्रम के क्रम में उन्होंने गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण भी किया. वितरण के उपरांत उन्होंने कहा कि ठंड की शुरुआत से ही लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम लगातार चल रहा है. मेरी अनुपस्थिति में भी यह काम चलते रहा है और आवश्यकतानुसार आगे भी चलता रहेगा.






Post a Comment

0 Comments