जिला पदाधिकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर की उपस्थिति में चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है. उम्मीद है कि दोपहर 3:00 बजे तक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो जाएगी.
- समाहरणालय सभागार में डीएम की उपस्थिति में कराई जा रही चुनावी प्रक्रिया
- समर्थकों की जुटी हुई है भीड़ लग रहे हैं जयकारे
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला मुख्यालय के समाहरणालय सभागार में जिला परिषद पद के निर्वाचित प्रतिनिधियों के द्वारा जिला परिषद अध्यक्ष एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, इसमें कुल 20 जिला परिषद सदस्य भाग ले रहे हैं इनके द्वारा मतदान कर जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा. जिला पदाधिकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर की उपस्थिति में चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है. उम्मीद है कि दोपहर 3:00 बजे तक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो जाएगी.
उधर निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान सभी जिला परिषद सदस्यों के समर्थक समाहरणालय परिसर के बाहर एकत्रित हैं इस दौरान विधि व्यवस्था के लिए वहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. किसी भी आम आदमी को दोपहर 3:00 से पूर्व समाहरणालय परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है.

0 Comments