राष्ट्रीय राजमार्ग-84 पर बेलाउर और दलसागर के बीच कम्युनिस्ट पार्टी के समर्थन से विद्यार्थियों के द्वारा सड़क जाम कर दिया गया है.
- दलसागर व बेलाउर के बीच किया गया है सड़क जाम
- मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष, समझाने-बुझाने का प्रयास शुरु
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बक्सर में भारत बंद को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. रेलवे स्टेशन पर किसी भी विरोध प्रदर्शन या आंदोलन की सूचना नहीं है. राष्ट्रीय राजमार्ग-84 पर बेलाउर और दलसागर के बीच कम्युनिस्ट पार्टी के समर्थन से विद्यार्थियों के द्वारा सड़क जाम कर दिया गया है.
उन्होंने सड़क पर ही टायर फूंक कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है, जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पहुंच गए तथा प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास शुरु कर दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आंदोलन करने वाले लोगों को आम लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखने की की अपील की जा रही है.
0 Comments