मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा के समीप स्थित पोखरहवा वार्ड संख्या 13 के शशिकांत उर्फ राकेश यादव को अवैध 5 किलो 590 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया. जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपया है. पूछताछ के बाद जीआरपी ने रविवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया.
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा के समीप का निवासी है युवक
- दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया अभियुक्त
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : दिलदारनगर जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने शनिवार की रात 10:15 बजे दिलदारनगर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पश्चिमी छोर से बक्सर की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा के समीप स्थित पोखरहवा वार्ड संख्या 13 के शशिकांत उर्फ राकेश यादव को अवैध 5 किलो 590 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा गया. जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपया है. पूछताछ के बाद जीआरपी ने रविवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया.
दिलदारनगर जीआरपी चौकी प्रभारी प्रवेश सिंह ने बताया कि आरपीएफ निरीक्षक बालगंगाधर के साथ संयुक्त टीम बनाकर प्लेटफॉर्म पर जांच अभियान चलाया जा रहा था. टीम प्लेटफार्म संख्या एक के पश्चिमी छोर पर पहुंची थी कि एक युवक पिट्ठू बैग लेकर खड़ा था. संदेह होने पर जब युवक को बुलाया गया तो वह भागने लगा हालांकि, जवानों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. चौकी लाकर तलाशी ली गई तो बैग से 5 किलो 590 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ. टीम में आरपीएफ उपनिरीक्षक नवीन, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र व प्रमोद शामिल थे.
0 Comments