यूक्रेन में फंसे जिले के छात्रों के लिए डीएम ने किया सहायता कोषांग का गठन ..

डीएम अमन समीर के निर्देश पर यूक्रेन में बिहार के विद्यार्थी जो बक्सर जिले के हैं, उनके सहायता के लिए जिला स्तर पर एक कोषांग का गठन किया गया है.






- यूक्रेन में फंसे बक्सर के विद्यार्थियों के लिए प्रशासहन ने की पहल
- सहायता के लिए जारी किए गए हैं आवश्यक टेलीफोन व मोबाइल नंबर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डीएम अमन समीर के निर्देश पर यूक्रेन में बिहार के विद्यार्थी जो बक्सर जिले के हैं, उनके सहायता के लिए जिला स्तर पर एक कोषांग का गठन किया गया है. इस कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता प्रीतेश्वर प्रसाद को बनाया गया. उनका मोबाइल नंबर 94731191240 तथा नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता श्रेयांश तिवारी, मोबाइल नंबर 7748852202 को नामित किया गया है.

कोषांग में अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों में जिला पंचायती राज पदाधिकारी-सह-प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा वीरेंद्र कुमार, मोबाइल संख्या 9661553312
आपदा प्रबंधन शाखा के लिपिक दुर्गेश पांडेय, मोबाइल संख्या 8969211792 तथा आपदा प्रबंधन शाखा के प्रोग्रामर शामिल हैं.

सहायता के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क :

यूक्रेन में आवासित बक्सर जिला के किसी भी विद्यार्थी के अभिभावक को कोई सहायता की आवश्यकता हो तो उक्त कोषांग के संपर्क टेलीफोन नंबर 06183-223333 अथवा कोषांग के नोडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता के मोबाइल संख्या 7748852202 पर सम्पर्क किया जा सकता है.






Post a Comment

0 Comments