सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ी मौतों ने बढ़ाई चिंता, क्षतिग्रस्त सड़कों के त्वरित मरम्मत के निर्देश ..

बैठक में डीएम के द्वारा सर्वप्रथम वर्ष 2021 में सड़क दुर्घटना में हुई वृद्धि को गंभीरता से लिया गया एवं चिन्ता व्यक्त की गई. बताया गया कि वर्ष 2021 में सड़क दुर्घटना में 101 व्यक्तियों की मृत्यु एवं 101 व्यक्ति घायल हुए हैं. जो पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक हुई है. 




- सड़क सुरक्षा समिति की प्रथम त्रैमासिक बैठक का हुआ आयोजन
- मौजूद रहे अनुमंडल पदाधिकारी तथा सड़क निर्माण विभाग से जुड़े अधिकारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला सड़क सुरक्षा समिति की प्रथम त्रैमासिक बैठक का आयोजन जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सह जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई. बैठक में डीएम के द्वारा सर्वप्रथम वर्ष 2021 में सड़क दुर्घटना में हुई वृद्धि को गंभीरता से लिया गया एवं चिन्ता व्यक्त की गई. बताया गया कि वर्ष 2021 में सड़क दुर्घटना में 101 व्यक्तियों की मृत्यु एवं 101 व्यक्ति घायल हुए हैं. जो पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक हुई है. 

जिला सड़क सुरक्षा समिति के सचिव सह जिला परिवहन पदाधिकारी को डीएम ने निर्देशित किया कि सभी कार्यकारी एजेन्सी से IRC-67 एवं IRC-35 मानकों के अनुसार कार्य कराते हुए सड़क पर उभरे गड्ढों को भरने व उसकी मरम्मत, लेन मार्किंग की पेंटिंग उचित शोल्डर/फ्लैंक का निर्माण, स्पीड लिमिट साइन बोर्ड और अन्य चेतावनी संकेत की स्थापना कराई जाए तथा की इसकी रिपोर्ट एक माह के अंदर उपलब्ध कराएंगे.

इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग बक्सर व डुमराँव, परियोजना निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग 84 एवं 30 एवं कार्यपालक अभियंता उच्च पथ प्रमण्डल (NH-120) गया को वैसे सभी सड़क के स्थलों का चिन्हित कर सुधारात्मक कार्य करने का निदेश दिया गया.

जल जमाव से खराब सड़कों के सुधार का भी निर्देश :

साथ ही यह निर्देशित किया गया कि वैसी सड़क जिस पर पानी का जमाव हो रहा है उनको नियमानुसार कार्रवाई कर सुधारात्मक कार्य किया जाए. कार्यपालक अभियंता उच्च पथ प्रमण्डल गया द्वारा बताया गया कि सड़कों की मरम्मति के लिए वर्क ऑर्डर दे दिया गया है एवं शीध्र ही सभी सड़कों की मरम्मति कर दी जाएगी.

हॉटस्पॉट को चिन्हित कर, मुखिया के अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा की बैठक का निर्देश :

बैठक में सरकार के अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) बिहार सरकार के पत्र के आलोक बिहार राज्य के अंतर्गत जिलावार चिन्हित हॉट स्पॉट स्थलों के आस-पास के नजदीकी गाँवों के ग्राम पंचायत मुखिया की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति का गठन करने हेतु निर्देश दिया गया. 

अनुमंडल पदाधिकारी ने दिया थ्री-डी स्पीड ब्रेकर बनाने का सुझाव :

अनुमण्डल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा सड़कों पर थ्री-डी स्पीड ब्रेकर बनाने का सुझाव दिया गया. अनुमण्डल पदाधिकारी डुमराँव के द्वारा मोटरवाहन चालकों में जागरूकता लाने हेतु कार्यक्रम चलाने का सुझाव दिया गया. 

बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ योगेश कुमार सागर, अपर समाहर्ता प्रीतेश्वर प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता भरत लाल, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता शिव कुमार मिश्रा, डुमरांव के कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना निदेशक 84 एवं 30, कार्यपालक अभियंता उच्च पथ प्रमण्डल (NH-120) गया, यातायात प्रभारी अंगद सिंह तथा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्र एवं डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज मौजूद रहे.







Post a Comment

0 Comments