ट्रैक्टर पलटने से एक दर्जन महिलाएं घायल, तीन की हालत गंभीर ..

तीखा मोड़ होने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटा. ट्रैक्टर पलटते ही चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. ट्रैक्टर पर सवार सभी महिला मजदूर गिरकर बुरी तरह से जख्मी होकर चीखने-चिल्लाने लगी. आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरु कर दिया. 



- राजपुर थाना क्षेत्र के हेठुआ पोखरा के समीप हुआ हादसा
- गंभीर रूप से घायल लोगों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर के पलट जाने के कारण एक दर्जन महिलाएं घायल हो गईं जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है मामला राजपुर थाना क्षेत्र के हेठुआ गांव के पश्चिम पोखरा के समीप का है जहां गुरुवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर खेत में पलट गई. जिस पर सवार बारह महिलाएं घायल हो गयी. बाद में सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर रूप से घायल तीन महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उनका इलाज जारी है. घटना के बाद चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया. वाहन को बाद में पुलिस ने कब्जे में ले लिया.



घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार नोनौरा गांव की सभी महिला मजदूर प्याज की रोपनी करने के लिए ट्रैक्टर पर सवार होकर सिसराढ़ गांव में जा रही थी. ट्रैक्टर चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था. जैसे ही वह हेठुआ पोखरा के समीप पहुंचा उसी समय तीखा मोड़ होने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटा. ट्रैक्टर पलटते ही चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. ट्रैक्टर पर सवार सभी महिला मजदूर गिरकर बुरी तरह से जख्मी होकर चीखने-चिल्लाने लगी. आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरु कर दिया. 

इस घटना की सूचना मिलते ही बाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक गोरखनाथ सिंह ने तत्काल घटनास्थल के लिए एंबुलेंस को रवाना किया. तब तक ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को ट्रैक्टर पर बैठाकर सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज किया गया. 


घायलों में मीरा कुमारी (40 वर्ष), लीलावती देवी (35 वर्ष), माया देवी (33 वर्ष), रीमा कुमारी (17 वर्ष), माधुरी कुमारी ₹18 वर्ष), रीना कुमारी (15 वर्ष), धर्मावती कुमारी (18 वर्ष), रामावती कुमारी (16 वर्ष), मीना देवी (40 वर्ष), सनमातो देवी (50 वर्ष), कुंती देवी (35 वर्ष), श्रीमती देवी (50 वर्ष) शामिल हैं. इसमें मीरा देवी, लीलावती देवी एवं रीमा कुमारी को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर किया गया.





Post a Comment

0 Comments