पब्लिक से मैत्रीपूर्ण संबंधों के संकल्प के साथ पुलिस सप्ताह का समापन ..

कार्यक्रम के दौरान एएसपी राज तथा डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज सदर एसडीपीओ गोरख राम समेत तमाम पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा प्रबुद्ध जनों को सम्मानित किया गया.




- पुलिस केंद्र में आयोजित हुआ समापन समारोह
- मौके पर सामाजिक कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार पुलिस सप्ताह -2022 का  समापन रविवार को हो गया. समापन समारोह के अवसर पर पुलिस केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एएसपी राज तथा डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज सदर एसडीपीओ गोरख राम समेत तमाम पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा प्रबुद्ध जनों को सम्मानित किया गया. 


इस दौरान बक्सर पुलिस की उपलब्धियों पर चर्चा हुई तथा लोगों से सहयोग बनाए रखने की अपील की गई. मौके पर सम्मानित होने वाले लोगों में रेडक्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ हनुमान प्रसाद अग्रवाल, भाजपा नेता शुशील राय, आई मास कंप्यूटर धनसोई के निदेशक डब्लू दुर्गेश पाठक समेत कई लोग शामिल थे.


मौके पर एएसपी राज ने कहा कि पर्व त्योहार पर सामाजिक सौहार्द समरसता एवं सद्भावना बनाए रखने में और पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध को सरल बनाने के लिए बक्सर पुलिस द्वारा लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बना रहे इसका प्रयास लगातार किया जाता रहता है जो आगे भी जारी रहेगा. 

बता दें कि पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर और मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित करने के लिए पुलिस सप्ताह का आयोजन किया गया था.








Post a Comment

0 Comments