जेल में छापेमारी, जूते सीने वाले औजार बरामद ..

सघन छापेमारी की गई. इस दौरान कारा परिसर में कोने-कोने की तलाशी ली गई जिसमें एक पुराना ब्लेड, 1 मीटर रस्सी, जूता सीने वाले चार सूए तथा एक कागज की पर्ची बरामद हुई जिस पर कोई मोबाइल नंबर लिखा हुआ था जिसकी जांच की जा रही है. 






- 2 घंटे 10 मिनट तक चली छापेमारी कोने-कोने की ली गई तलाशी
- अनुमंडल पदाधिकारी कर रहे थे छापेमारी अभियान का नेतृत्व


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : राज्य मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में बक्सर केंद्रीय कारा में शुक्रवार की सुबह तकरीबन 4:50 से 7:00 बजे तक सघन छापेमारी की गई. इस दौरान कारा परिसर में कोने-कोने की तलाशी ली गई जिसमें एक पुराना ब्लेड, 1 मीटर रस्सी, जूता सीने वाले चार सूए तथा एक कागज की पर्ची बरामद हुई जिस पर कोई मोबाइल नंबर लिखा हुआ था जिसकी जांच की जा रही है. 


इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्र कर रहे थे. उनके साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम एवं अपर अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार, सार्जेंट मेजर सुभाष प्रसाद, सदर अंचल पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार के साथ-साथ नगर थाने औद्योगिक थाने मुफस्सिल थाना, इटाढ़ी थाने राजपुर थाने, धनसोई थाने की पुलिस टीम तथा पुलिस लाइन से पहुंचे 65 रिजर्व जवान शामिल थे. मौके पर तमाम कारा कर्मी व सुरक्षा कर्मी भी मौजूद रहे.







Post a Comment

0 Comments