निधन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य तथा अन्य बुद्धिजीवियों में शोक की लहर व्याप्त हो गई.सोचकर संतप्त लोगों ने बताया कि श्री राय के कृतित्व व ऊर्जा से संघ से जुडे सभी संगठन प्रभावित थे. वह सांगठनिक क्षमता के अदम्य मूर्ति के रुप मे स्वयंसेवकों का सदैव मार्गदर्शन करते रहे.
- 10 वर्षों तक जिला संघचालक के दायित्व का किया था निर्वहन
- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आवास पर पहुंचकर किया शोक व्यक्त
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक के दायित्व का 10 वर्षों तक निर्वहन करने वाले रविन्द्रनाथ राय शनिवार की सुबह तकरीबन 11 बजे गति रुकने से निधन हो गया. उनके निधन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य तथा अन्य बुद्धिजीवियों में शोक की लहर व्याप्त हो गई.सोचकर संतप्त लोगों ने बताया कि श्री राय के कृतित्व व ऊर्जा से संघ से जुडे सभी संगठन प्रभावित थे. वह सांगठनिक क्षमता के अदम्य मूर्ति के रुप मे स्वयंसेवकों का सदैव मार्गदर्शन करते रहे.
शोक व्यक्त करने वालों में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शामिल रहे जिन्होंने आवास पर पहुंच परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. इसके अतिरिक्त स्थानीय सांसद सह मंत्री अश्विनी चौबे, संघ के सह जिला संघचालक राधाकृष्ण सिंह, अंशुमान, राजेश राघव, राहुल कुमार, गौरव कुमार, सोनू वर्मा, रजनीकांत पांडेय, अविनाश पांडेय, माधुरी कुंवर, प्रिय रंजन चौबे, राजेश सिन्हा, अभिजीत कुमार,अनिल सिन्हा, राहुल पांडेय, प्रकाश कुंवर, रजनीश जी समेत पूरा संघ परिवार शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बक्सर की धरती के लिये एक अनमोल रत्न के रुप मे रविन्द्रनाथ जी को खो दिया. संघ के अभिभावक के रुप मे सदैव हम सभी के बीच इनकी स्मृतियां रहेगी.
0 Comments