बताया कि इन दोनों मॉडल्स की बाजार में काफी मांग है उम्मीद है कि इसे ग्राहकों का प्यार और स्नेह भरपूर मिलेगा. दोनों मॉडल्स की एडवांस बुकिंग शुरू है साथ ही साथ तत्काल खरीदगी के लिए भी स्टॉक में वाहन मौजूद है. वहीं, आकर्षक फायनान्स की सुविधा भी मौजूद है.
- एरिया मैनेजर ने कहा, अपनी श्रेणी में दमदार है दोनों मॉडल
- शुरू है एडवांस बुकिंग, विभिन्न रंगों में मौजूद है दोनों मॉडल
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बजाज टू व्हीलर्स के अधिकृत विक्रेता कैलाश ऑटो के द्वारा बजाज की नई बाइक पल्सर 250cc की लांचिंग की गई. इस इसके दो मॉडल पल्सर 250 cc - N, पल्सर 250 cc - F की लॉन्चिंग हुई मौके पर शोरूम के प्रबंधक अमित कुमार के साथ-साथ बजाज ऑटो के एरिया मैनेजर जगन्नाथ यादव मौजूद रहे.
उन्होंने बताया कि इन दोनों मॉडल्स की बाजार में काफी मांग है उम्मीद है कि इसे ग्राहकों का प्यार और स्नेह भरपूर मिलेगा. दोनों मॉडल्स की एडवांस बुकिंग शुरू है साथ ही साथ तत्काल खरीदगी के लिए भी स्टॉक में वाहन मौजूद है. वहीं, आकर्षक फायनान्स की सुविधा भी मौजूद है. मौके पर सुजीत, रतन, रणविजय एवं बजाज के कई ग्राहक भी मौजूद रहे.
0 Comments