अधिवक्ता संघ चुनाव के मुख्य आयुक्त बने अनिल कुमार ठाकुर, जारी होगी चुनाव की तिथि ..

इसकी अधिसूचना जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सूबेदार पाण्डेय एवं महासचिव गणेश ठाकुर ने जारी की. चुनाव आयुक्त के चयन के बाद जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव कराया जाएगा. चुनाव आयुक्त ही जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव का तिथि घोषित करेंगे. 










- जिला अधिवक्ता संघ के मतदान के लिए आयोजित हुई बैठक
- चंद्र मोहन श्रीवास्तव व शेषनाथ सिंह बने चुनाव कमिटी के सहायक

बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: जिला अधिवक्ता संघ द्विवर्षीय मतदान हेतु पुस्तकालय भवन में बैठक आयोजित की गई जिसमे मतदान सम्पन कराने के लिए सर्वसम्मति से तीन सदस्यीय चुनाव कमिटी का गठन किया गया है. कमिटी में वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार ठाकुर को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है. अधिवक्ता क्रमश: चंद्रमोहन श्रीवास्तव व शेषनाथ सिंह को भी चुनाव कमिटी मे सहायक बनाया गया है. इसकी अधिसूचना जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सूबेदार पाण्डेय एवं महासचिव गणेश ठाकुर ने जारी की. चुनाव आयुक्त के चयन के बाद जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव कराया जाएगा. चुनाव आयुक्त ही जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव का तिथि घोषित करेंगे. 


मुख्य चुनाव आयुक्त अनिल कुमार ठाकुर ने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष के अलावा पांच कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुनाव होंगे. चुनाव गुप्त मतदान प्रणाली से होगा. एक माह के अंदर चुनाव सम्पन्न करा लिए जाएंगे.



















 














Post a Comment

0 Comments