बढ़ती गर्मी में जलापूर्ति बंद, पेयजल संकट के विरुद्ध सड़क पर उतरे ग्रामीण ..

कहना है कि गर्मी के शुरुआती दौर में ही पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. बस्ती वालों ने आरोप लगाया कि नए वार्ड सदस्य के द्वारा बिना वार्ड सभा कराए ही सचिव का चयन कर लिया गया है. जबकि नियमों के मुताबिक सचिव का चयन वार्ड सभा कर करना है. बस्ती के लोगों ने नए सचिव पर पानी सप्लाई नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया है. 









- मोहल्ले के लोगों ने कहा, नहीं होती है समय से नल जल योजना के सप्लाई 
- बिना वार्ड सभा कराए चयनित हुए सचिव नहीं करते हैं समय से पानी की सप्लाई

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कोरान सराय के वार्ड 12 स्थित अनुसूचित बस्ती में गर्मी का मौसम शुरू होते हैं पेयजल की समस्या उत्पन्न होने लगी है. शनिवार को बस्ती के लोगों ने नल जल योजना के द्वारा पानी सप्लाई पर सवाल उठाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस बस्ती के लोगों ने गंभीर समस्या की ओर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया है, ताकि लोगों को पेयजल के लिए दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़े. पेयजल संकट को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी के शुरुआती दौर में ही पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. बस्ती वालों ने आरोप लगाया कि नए वार्ड सदस्य के द्वारा बिना वार्ड सभा कराए ही सचिव का चयन कर लिया गया है. जबकि नियमों के मुताबिक सचिव का चयन वार्ड सभा कर करना है. बस्ती के लोगों ने नए सचिव पर पानी सप्लाई नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया है. पानी को लेकर प्रदर्शन कर रहे श्री मुसहर, प्रकाश मुसहर, अमरजीत मुसहर, राजेंद्र मुसहर, पतसियां देवी, गोरकी देवी, रिंटू देवी, गंगिया देवी और जसिया देवी सहित कई लोगों ने बताया कि इस को लेकर पूर्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी तक गुहार लगा चुके हैं, इस ओर किसी का ध्यान आकृष्ट नहीं कराया जा सका. बस्ती के लोगों ने बताया कि अविलंब नल जल योजना के पानी सप्लाई में सुधार नहीं हुआ तो इसको लेकर उग्र आंदोलन करेंगे.



















 














Post a Comment

0 Comments