बक्सर निवासी पशु चिकित्सक ने सीवान में की आत्महत्या ..

बताया कि मृतक की एक माह पूर्व अपने पत्नी के साथ अनबन हुई थी. जिसके बाद पत्नी अपने मायके हरिद्वार चली गई है. वह अपने साथ अपनी पुत्री को भी ले गई है जबकि, इन दोनों का पुत्र बक्सर में अपने दादा के यहां रह रहा है. ऐसे में पिंटू वर्मा घर में अकेले थे.




- वर्ष 2012 में प्रेम विवाह करने के बाद सिवान चले गए थे कालीदास वर्मा उर्फ पिंटू
- पारिवारिक कलह माना जा रहा है घटना का कारण, जांच में जुटी है पुलिस


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर :  सीवान में पशु चिकित्सक के रूप में कार्यरत बक्सर निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने पारिवारिक कलह के कारण ऐसा किया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान बक्सर के ठठेरी बाज़ार निवासी संजय वर्मा के पुत्र कालीदास वर्मा उर्फ पिंटू के रूप में हुई है. इस घटना के बाद उनके बक्सर क्षेत्र घर पर परिजनों के बीच मातम पसर गया है.




घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सीवान नगर के मुफस्सिल थाना इलाके के सूता फैक्ट्री मोहल्ले में रह रहे पशु चिकित्सक कालीदास वर्मा ने वर्ष 2012 में प्रेम विवाह किया था. परिवार के लोग इस शादी से नाराज थे, जिसके कारण वह बक्सर छोड़कर सीवान चले गए और वहीं पर पशु चिकित्सक का कार्य करने लगे. उन्होंने सूता फैक्ट्री मोहल्ले में किराए का मकान ले लिया. इस शादी से पिंटू के 8 वर्ष का एक पुत्र तथा 6 वर्ष की एक पुत्री भी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक की एक माह पूर्व अपने पत्नी के साथ अनबन हुई थी. जिसके बाद पत्नी अपने मायके हरिद्वार चली गई है. वह अपने साथ अपनी पुत्री को भी ले गई है जबकि, इन दोनों का पुत्र बक्सर में अपने दादा के यहां रह रहा है. ऐसे में पिंटू वर्मा घर में अकेले थे.

देर तक नहीं खुला दरवाजा तो पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना :

स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की रात पिंटू अपने कमरे में सोने के लिए चले गए लेकिन, मंगलवार को सुबह काफी देर तक बाहर नहीं निकले. ऐसे में लोगों को कुछ संदेह हुआ और दरवाजा खटखटाना शुरू किया लेकिन अंदर से जब कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बंद पड़े कमरे का दरवाजा तोड़ा. दरवाजा तोड़ते ही पशु चिकित्सक की लाश पंखे से लटकती दिखाई दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

घर पर पसरा मातम :

युवक की मृत्यु के बाद बक्सर स्थित उसके घर पर मातम पसर गया है. उसके पिता संजय वर्मा कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है. बताया जा रहा है कि पिंटू चार बहनों के बीच इकलौता भाई था, जिसके कारण परिवार वालों का उससे विशेष स्नेह था. ऐसे में उनके दुख को देखकर पड़ोसी भी गमगीन हो गए हैं.




Post a Comment

0 Comments