कुल्हड़ वाली चाय में स्वाद के साथ दिखेगी भारतीय संस्कृति की झलक : महाराजा कुमार

कहा कि हम कुल्हड़ में एक कप चाय परोसकर स्वाद के साथ ही संस्कृति को बढ़ाने में विश्वास करते हैं. सुट्टा बार अपनी चॉकलेट चाय और अदरख वाली चाय सहित कई फ्लेवर में चाय पेश करेगी जिसका स्वाद देश भर की सभी फ्रेंचाइजी में उपलब्ध स्वाद जैसा ही रहेगा.
उद्घाटन करते मुख्य अतिथि



- डुमरांव में चाय सुट्टा बार फ्रेंचाइजी का हुआ उद्घाटन, उपस्थित हुए गणमान्य
- डुमरांव में ग्राहकों को कई फ्लेवर में परोसी जाएगी कुल्हड़ वाली चाय

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पूरे देश में कुल्हड़ वाली चाय के स्वाद को लेकर चर्चित हो चुके चाय सुट्टा बार फ्रेंचाइजी का उद्घाटन स्थानीय नगर स्थित हरिजी हाता गेट के सामने राज परिवार के महाराजा कुमार शिवांग विजय सिंह और युवा नेता राकेश विशेश्वर ओझा सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने कोविड दिशा निर्देशों के कारण सीमित दायरे में क्लोज्ड इवेन्ट के रूप में फीता काटकर किया. 




फ्रैंचाइज़ी के डिस्टब्यूटर धीरज मिश्र, रॉबिन चौबे और भीम मिश्र ने तमाम अतिथियों को बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर राजेश मिश्र, सुमित कुमार गुप्ता, विजय सिन्हा, अशोक राय, बिट्टू चौधरी, विकास ठाकुर, रामनाथ तिवारी, पूर्व मुखिया विभोर द्विवेदी, मनीष मिश्र, पीयूष उपाध्याय, आंनद चौबे, डब्लू मिश्र, रवि सिन्हा, फिल्म कलाकार मिट्ठू बाबा और विवेक तिवारी सहित कई गणमान्य लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराई.


धीरज मिश्रा ने कहा कि हम कुल्हड़ में एक कप चाय परोसकर स्वाद के साथ ही संस्कृति को बढ़ाने में विश्वास करते हैं. सुट्टा बार अपनी चॉकलेट चाय और अदरख वाली चाय सहित कई फ्लेवर में चाय पेश करेगी जिसका स्वाद देश भर की सभी फ्रेंचाइजी में उपलब्ध स्वाद जैसा ही रहेगा.




Post a Comment

0 Comments