तीन दिनों की बंदी के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं पेट्रोल पंप संचालक ..

पेट्रोल पंपो पर सुरक्षा बढ़ाने, पुलिस अभिरक्षा में पंप से बैंक तक कैश जमा कराने, पेट्रोल पंप मालिकों के लंबित शस्त्र अनुज्ञप्तियों को अविलंब निर्गत करने, सभी पेट्रोल पंप को शस्त्रों का लाइसेंस देने और बिना तथा पुलिस आर्मी लिखे वाहनों की सघन जांच करने सहित अन्य कई मांगों को रखा गया.









- पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की बैठक में पेट्रोल पंपों की सुरक्षा बढ़ाने पर हुई चर्चा
- मुखर हुआ एसोसिएशन, तीन दिनों तक बंद रहेंगे जिले के सभी पेट्रोल पंप

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : प्रताप सागर स्थित मिताली सर्विस स्टेशन पर बक्सर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालक मौजूद रहे. इस दौरान दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों के द्वारा पेट्रोल पंप कर्मी की हत्या कर पांच लाख रुपये लूट की घोर निंदा की गई. बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों ने इस घटना के खिलाफ तीन दिन तक सभी पेट्रोल पंप का संचालन बंद रखने का निर्णय लिया. घटना को लेकर आक्रोशित पेट्रोल पंप संचालकों ने कहा इस हत्या और लूट मामले में शामिल अपराधी अविलंब गिरफ्तार नहीं होते हैं जिले भर के सभी पंप संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. बैठक के दौरान पेट्रोल पंपो पर सुरक्षा बढ़ाने, पुलिस अभिरक्षा में पंप से बैंक तक कैश जमा कराने, पेट्रोल पंप मालिकों के लंबित शस्त्र अनुज्ञप्तियों को अविलंब निर्गत करने, सभी पेट्रोल पंप को शस्त्रों का लाइसेंस देने और बिना तथा पुलिस आर्मी लिखे वाहनों की सघन जांच करने सहित अन्य कई मांगों को रखा गया.

संचालकों ने कहा कि अपराधियों द्वारा लगातार पेट्रोल पंप को निशाना बनाया जा रहा है. इसके पहले कोचस में पेट्रोल पंप मालिक राहुल की लूट के दौरान हत्या की गई है जबकि बक्सर और रघुनाथपुर में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है. बैठक में मिथिलेश कुमार, हरेंद्र तिवारी, रजनीश राय, ईश्वर चंद्र, विद्यासागर, विनोद कुमार राय, चुन्नू सिंह, दिनेश राय, सुमित कुमार, अंबिका सिंह, ब्लू पाठक, जितेंद्र कुमार, अनिल कुमार सिंह, मनोज पांडेय, विभोर द्विवेदी, दीपक कुमार समेत कई पेट्रोल पंप संचालक उपस्थित रहे.



















 














Post a Comment

0 Comments