विधिक सेवा कार्यक्रमों में बेहतर योगदान देने वाली महिलाएं हुई सम्मानित ..

इस दौरान विधिक सेवा के कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा पदक देकर सम्मानित किया गया.इस दौरान अनीशा भारती को वर्ष 2021 के लिए बेहतर कार्य करने पर एक मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. 





- विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा आयोजित किया गया था कार्यक्रम
- जूडो-कराटे के फायदों से छात्राओं को कराया अवगत, न्यायाधीशों ने पौधों को लिया गोद

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय विधिक सेवा सदन  में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक जागरूकता -सह- प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अंजनी कुमार सिंह द्वारा एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- सचिव, धर्मेंद्र कुमार तिवारी एवं उपस्थित पैनल अधिवक्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान विधिक सेवा के कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा पदक देकर सम्मानित किया गया.इस दौरान अनीशा भारती को वर्ष 2021 के लिए बेहतर कार्य करने पर एक मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. 




मौके पर पैनल पैनल अधिवक्ता मधु कुमारी, आरती कुमारी, रिंकी कुमारी, एमपी हाई स्कूल, बक्सर की छात्रा सुमन, सुधा, सादिया, आरती, जन नायक कर्पूरी ठाकुर लॉ कॉलेज की छात्राएं दामिनी, वर्षा, सुषमा, नेहा, रिचा, मधु, सुधा, सौम्या, विधि सेविका सीमा, अंशु, रुकैया, काजल, प्रीति, नीतू, प्रियंका, निशा मौजूद रही.

जूडो-कराटे से शरीर को अपना हथियार व ढाल बनाने की सीखे तरीके : 

मौके पर विवेक कुमार सिंह मेमोरियल ट्रस्ट, चुरामनपुर बक्सर की छात्राएं मेघा, गायत्री, पूनम, रंभा, सोनी आदि ने जूडो कराटे से संबंधित विशेष प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि महिलाएं अपने सशक्तिकरण के लिए अपने शरीर को किस तरह अपना ढाल और हथियार दोनों बना सकते हैं. छात्राओं द्वारा अपनी सुरक्षा- बचाव हेतु जूडो कराटे से संबंधित  भी सभी लोगो को बताया, जिसे देखकर माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं उपस्थित सभी पैनल अधिवक्ता, कर्पूरी ठाकुर लॉ कॉलेज एवं पारा विधिक सेविका ने काफी सराहना की. 

न्यायाधीशों ने किया पौधरोपण , लिया पौधों को गोद :

कार्यक्रम का समापन व्यवहार न्यायालय में कार्यरत न्यायाधीशों द्वारा पौधारोपण कर किया गया. जिसमें विशेष कर महिला न्यायाधीशों ने न्यायालय परिसर में लगाए गए पौधों को गोद लिया. साथ ही उसे अपनी संतानों की तरह रखने की सपथ ली. मौके पर माननीय प्रधान न्यायाधीश पुरुषोत्तम मिश्रा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राकेश कुमार द्वितीय, अवर न्यायाधीश राकेश रंजन, सीमा कुमारी, सुषमा कुमारी आदि मौजूद रहे.




Post a Comment

0 Comments