छात्र की हत्या मामले में फरार आरोपी चौगाईं बाजार से गिरफ्तार ..

घटना के दिन अपने बड़े भाई और पोकलेन चालक का खाना लेकर मनपा गया हुआ था, वहीं पर हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. उसे तीन गोली मारी गई थी, जिसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. उस समय पुलिस कैंप हटने के बाद पोखरहां गांव में दूसरी बार हत्या की घटना हुई थी.







- मुरार थाना के मनपा में नौ जून की रात गोली मारकर हुई थी युवक की हत्या
- गुप्त सूचना के आधार पर चौगाई बाजार से हुई गिरफ्तारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पिछले नौ जून की रात मुरार थाना क्षेत्र के मनपा गांव में मैट्रिक छात्र की गोली मारकर हुई हत्या मामले में फरार चल रहे बगेन गोला थाना क्षेत्र के पोखरहां गांव निवासी उमाशंकर पांडेय को पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की शाम चौगाईं बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. मुरार थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने बताया कि युवक शुभम कुमार पांडेय की हत्या मामले में पोखरहां गांव के आरोपी उमाशंकर पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.



सनद रहे कि बगेन थाना क्षेत्र के पोखरहां गांव निवासी वैजनाथ पांडेय के 15 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार पांडेय को मुरार थाना के मनपा गांव में पिछले नौ जून की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई. उस समय शुभम वहां अपनी पोकलेन मशीन चलवा रहा था. मृतक शुभम पांडेय पटना के इंटरनेशनल हाई स्कूल में मैट्रिक का छात्र था और वह काफी होनहार युवक था. उसी समय लॉकडाउन में अपने गांव आया था. घटना के दिन अपने बड़े भाई और पोकलेन चालक का खाना लेकर मनपा गया हुआ था, वहीं पर हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. उसे तीन गोली मारी गई थी, जिसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. उस समय पुलिस कैंप हटने के बाद पोखरहां गांव में दूसरी बार हत्या की घटना हुई थी.

जमीनी विवाद में हो चुकी है आधा दर्जन लोगों की हत्या : 

बगेन गोला के पोखरहां गांव में श्रीकांत पांडेय और बैजनाथ पांडेय के बीच लगभग 50 एकड़ जमीन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है. बताया जाता है कि इस भूमि विवाद के कारण अब तक दोनों पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोगों की हत्या हो चुकी है, उसके बाद भी हिंसक टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले गांव में लगातार हो रही हिसक झड़प को देखते हुए पुलिस कैंप स्थापित किया गया था.

















 














Post a Comment

0 Comments