आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां फिलहाल पर इलाजरत हैं. घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष संतोष कुमार का कहना है कि मामला जमीनी विवाद का प्रतीत हो रहा है हालांकि, मामले में पीड़ित अथवा उनके परिजनों के तरफ से कोई लिखित आवेदन पुलिस को प्राप्त नहीं हुआ है.
- कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के धरहरा पुल के समीप हुई घटना
- घटना को जमीनी विवाद मान जांच में जुटी पुलिस
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : शुक्रवार को जिले के नया भोजपुर में जहां बम-ब्लास्ट होने के कारण हड़कंप का माहौल कायम हो गया वहीं, दूसरी तरफ संध्या काल में हथियारबंद अपराधकर्मियों ने कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मार दी. उक्त व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां फिलहाल पर इलाजरत हैं. घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष संतोष कुमार का कहना है कि मामला जमीनी विवाद का प्रतीत हो रहा है हालांकि, मामले में पीड़ित अथवा उनके परिजनों के तरफ से कोई लिखित आवेदन पुलिस को प्राप्त नहीं हुआ है.
0 Comments