बताया कि बरामद हुई किशोरी ने यह बताया है कि उसके पिता उसे कभी घुमाने के लिए नहीं ले जाते थे. ऐसे में उसे घूमने की प्रबल इच्छा थी, जिसके कारण वह घर से निकलकर चली गई.
- कागज़ी कार्रवाई के बाद परिजनों के सुपुर्द की गई किशोरी
- मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने किया बरामद
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नया भोजपुर से गायब हुई एक किशोरी को जम्मू-कश्मीर से बरामद कर लिया गया है. मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इसी बीच मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे जम्मू-कश्मीर से बरामद कर लिया गया है. बाद में पुलिस के द्वारा उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद हुई किशोरी ने यह बताया है कि उसके पिता उसे कभी घुमाने के लिए नहीं ले जाते थे. ऐसे में उसे घूमने की प्रबल इच्छा थी, जिसके कारण वह घर से निकलकर चली गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोरी को कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
0 Comments