अज्ञात शख्स के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया लेकिन संयोग से यह चोरी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. दरअसल एक व्यक्ति रविवार की शाम को यह कहते हुए दुकान में पहुंचा कि सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन है,
- फ्लेक्स प्रिंटिंग के बहाने दुकान में पहुंचा था व्यक्ति
- जाते वक्त दुकानदार का पर्स लेकर भागा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के सत्यदेव मिल इलाके में अवस्थित गोल्डन एरा एडवर्टाइजमेंट नामक फ्लेक्स प्रिंटिंग प्रेस में एक अज्ञात शख्स के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया लेकिन संयोग से यह चोरी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. दरअसल एक व्यक्ति रविवार की शाम को यह कहते हुए दुकान में पहुंचा कि सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन है, जिसको लेकर एक फ्लेक्स प्रिंट कराना है. दुकानदार के द्वारा यह कहा गया कि फ्लेक्स तत्काल प्रिंट नहीं हो पाएगा, जिस पर वह व्यक्ति कुछ देर रुकने के उपरांत बाहर चला गया और फिर अपनी बाइक पर सवार होकर भाग निकला.
प्रिंटिंग दुकान के संचालक रोहित गुप्ता ने बताया कि उनके पर्स में 3 हज़ार 500 रुपये, एटीएम कार्ड एवं कई जरूरी कागजात थे जो कि उक्त अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिए गए. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई जाएगी.
वीडियो :
0 Comments