ओवरब्रिज पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैठा हुआ देखा गया, पुलिस जब उसकी तरफ बढ़ी तो वह भागने लगा लेकिन, उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया बाद में उसे पोस्ट पर लाया गया और उसकी पहचान की गई तो तीन अप्रैल को बक्सर प्लेटफार्म के वेटिंग हॉल से मोबाइल चोरी करते हुए सीसीटीवी फुटेज में मिली तस्वीर से उसकी पहचान हो गई.
- तीन अप्रैल को वेटिंग हॉल से चुराए गए थे मोबाइल फोन
- आरपीएफ-जीआरपी की संयुक्त जांच अभियान में पकड़ा गया अभियुक्त
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : आरपीएफ तथा जीआरपी के द्वारा संयुक्त अभियान के दौरान एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया तथा उसके निशानदेही पर उसी के द्वारा तीन अप्रैल को बक्सर प्लेटफार्म संख्या एक के वेटिंग हॉल से चुराए गए दो मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं. पकड़े गए चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया.
जानकारी देते हुए आरपीएफ पोस्ट कमांडर दीपक कुमार ने बताया कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पांडा के निर्देश पर नियमित रूप से जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच उनके साथ साथ प्रधान आरक्षी रंजीत सिंह एवं आरक्षी सर्वेश यादव, जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद व उनके कर्मियों के द्वारा स्टेशन पर जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान प्लेटफार्म पर बने ओवरब्रिज पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैठा हुआ देखा गया, पुलिस जब उसकी तरफ बढ़ी तो वह भागने लगा लेकिन, उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया बाद में उसे पोस्ट पर लाया गया और उसकी पहचान की गई तो तीन अप्रैल को बक्सर प्लेटफार्म के वेटिंग हॉल से मोबाइल चोरी करते हुए सीसीटीवी फुटेज में मिली तस्वीर से उसकी पहचान हो गई.
पकड़े गए युवक ने अपना नाम पिंकू कुमार पिता बबन गोसाई तथा अपना पता इटाढ़ी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के वार्ड संख्या पांच बताया. उसने तीन अप्रैल को चोरी की वारदात स्वयं कारित करने की बात स्वीकार कर ली. साथ ही उसके निशानदेही पर मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया. बाद में जीआरपी के द्वारा उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया.
0 Comments