वीडियो : कड़ी सुरक्षा के बीच विधान परिषद सीट के लिए मतदान प्रारंभ ..

इसके पूर्व जिला पदाधिकारी अमन समीर तथा पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने विभिन्न प्रखंडों में पहुंचकर वहां की विधि-व्यवस्था की जानकारी ली थी तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे. सोमवार को भी कई अधिकारी मतदान केंद्र पर भ्रमणशील देखे जा रहे हैं.








- जिले भर में 2215 मतदाता करेंगे वोटिंग
- डीएम-एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : कड़ी सुरक्षा के बीच 6 विधानपरिषद भोजपुर बक्सर सीट के लिए सुबह 8 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया. बक्सर जिले में कुल 11 मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरु हो चुका है. जिले के 11 प्रखंडों में शामिल चौसा में 131, राजपुर में 304, इटाढ़ी 251, बक्सर में 227, सिमरी में 339, चक्की में 65, ब्रह्मपुर 277, डुमरांव में 230, चौगाई में 78, केसठ में 54, नावानगर में 259 मतदाता मतदान कर रहे हैं. 11 मतदान केंद्रों में मतदान केन्द्र संख्या 5, सिमरी में 339 सर्वाधिक मतदाता हैं वही, मतदान केन्द्र संख्या 10 केसठ में सबसे कम 54 मतदाता हैं. अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते देखे गए. एसडीएम ने बताया कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम है मतदाता धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि चुनाव में व्यवधान डालने की कोई भी कोशिश सामने आती है तो ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा.




बता दें कि जिले भर में 4 विधायक 1 सांसद समेत 2210 जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत मुखिया समेत 2215 मतदाता मतदान कर रहे है. इसके पूर्व जिला पदाधिकारी अमन समीर तथा पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने विभिन्न प्रखंडों में पहुंचकर वहां की विधि-व्यवस्था की जानकारी ली थी तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे. सोमवार को भी कई अधिकारी मतदान केंद्र पर भ्रमणशील देखे जा रहे हैं.

वीडियो : 

वीडियो 2 : 

















 














Post a Comment

0 Comments