गंगा में डूबने से हुई कंप्यूटर इंजीनियर की मौत ..

युवक के कपड़े आदि मिलने के बाद लोगों को यह आशंका हुई कि वह नदी में डूब गए हैं जिसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई, घंटों प्रयास के बाद कोई सुराग नहीं मिला. प्रशासन से भी महाजाल का आग्रह किया गया लेकिन, प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने दोबारा प्रयास शुरू किया और अंततः शव ढूंढ निकाला गया.





- अंचल के नैनीजोर गंगा घाट के समीप हुआ हादसा
- पिता की पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए आया था पुत्र

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर :  ब्रह्मपुर अंचल के नैनीजोर गंगा घाट पर नदी में डूब जाने से एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक कंप्यूटर इंजीनियर हैं जो कि घर में आयोजित कथा के लिए नदी किनारे गंगाजल लाने के लिए गए थे. इसी दौरान स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण उनकी मृत्यु हो गई. काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया हालांकि, ग्रामीणों ने प्रशासन की तरफ से खोजने में कोई मदद नहीं मिलने पर रोष भी व्यक्त किया.


घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बड़की नैनीजोर गांव निवासी स्वर्गीय श्रीराम तिवारी के 23 वर्षीय पुत्र कंप्यूटर इंजीनियर दीपक कुमार तिवारी शनिवार को घर में आयोजित एक कथा के लिए नदी किनारे गंगाजल लाने गए थे. शाम तकरीबन 4:00 बजे तक जब वह घर नहीं लौटे तो उनके स्वजनों ने उनकी खोजबीन शुरु की. इस दौरान नदी के किनारे रखे गए उनके कपड़े, चप्पल और मोबाइल फोन बरामद किए गए. 

युवक के कपड़े आदि मिलने के बाद लोगों को यह आशंका हुई कि वह नदी में डूब गए हैं जिसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई, घंटों प्रयास के बाद कोई सुराग नहीं मिला. प्रशासन से भी महाजाल का आग्रह किया गया लेकिन, प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने दोबारा प्रयास शुरू किया और अंततः शव ढूंढ निकाला गया.

पिता की पुण्यतिथि में शामिल होने पहुंचा था दीपक :

बताया जा रहा है कि दीपक कुमार तिवारी के पिता श्री राम तिवारी की तीन वर्ष पूर्व दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. दीपक 23 मई को अपने पिता की तीसरी पुण्यतिथि पर अपने गांव पहुंचे थे. उन्होंने हाल ही में चंडीगढ़ से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी लेकिन, किसे पता था की उनकी इस तरह से मृत्यु हो जाएगी. इस घटना के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.


















Post a Comment

0 Comments