बक्सर के समर्थ उड़ाएंगे फाइटर विमान, करेंगे मातृभूमि की रक्षा ..

समर्थ की प्राथमिक शिक्षा-दीक्षा लोयोला स्कूल, पटना में हुई, इसके बाद सैनिक स्कूल पुरुलियां में शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वर्ष 2019 में एनडीए की परीक्षा में बेहतर स्थान प्राप्त हुआ. इसके बाद तीन साल का उत्कृष्ट विश्वस्तरीय एवं विशिष्ट फ्लाइंग प्रशिक्षण प्राप्त किया. इस दौरान पायलट समर्थ को एनडीए के द्वारा बेस्ट फ्लाइंग मेडल भी दिया गया है.







- जिले के डुमरांव अनुमंडल के कोपवां के रहने वाले हैं समर्थ
- 2019 में एनडीए की परीक्षा पास कर बने एयर फोर्स में पायलट
- मिला है द बेस्ट फ्लाइंग मेडल का पुरस्कार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : कोपवां गांव के लाल समर्थ सिंह भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट बने हैं. इस उपलब्धि से समर्थ ने न सिर्फ अपने परिवार के सपनों को साकार किया बल्कि, देश रक्षा का संकल्प लिया है. एयरक्राफ्ट, लड़ाकू एवं जेट विमान से आसमान को चूमने का सपना देखने वाले इस बेटे पर इस गांव के लोगों का नाज है. डुमरांव अनुमंडल के कोपवां की मिट्टी में जन्में समर्थ को मिली इस बेहतर उपलब्धि के बाद ग्रामीणों में खुशी का माहौल व्याप्त है.


भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट बने समर्थ कोपवां गांव निवासी तथा डीके कॉलेज डुमरांव से सेवानिवृत्त वरीय लिपिक सीताराम सिंह के प्रपौत्र हैं. वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने दादा जी के साथ ही पिता सुनील सिंह और मां सुमन सिंह को देते हैं. परिवार से देशभक्ति की प्रेरणा पाकर समर्थ ने भारतीय वायु सेना में फाइटर विमान के पायलट बनने का फैसला किया. समर्थ की प्राथमिक शिक्षा-दीक्षा लोयोला स्कूल, पटना में हुई, इसके बाद सैनिक स्कूल पुरुलियां में शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित वर्ष 2019 में एनडीए की परीक्षा में बेहतर स्थान प्राप्त हुआ. इसके बाद तीन साल का उत्कृष्ट विश्वस्तरीय एवं विशिष्ट फ्लाइंग प्रशिक्षण प्राप्त किया. इस दौरान पायलट समर्थ को एनडीए के द्वारा बेस्ट फ्लाइंग मेडल भी दिया गया है.
    
समर्थ अपने दो भाइयों में बड़े हैं. छोटे भाई सिद्धार्थ राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. पायलट समर्थ के पिता टाटा मोटर्स में नौकरी करते हैं, जबकि मां गृहणी हैं.
         
समर्थ को मिली इस शानदार उपलब्धि के बाद डीके कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. बद्री प्रसाद सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, पूर्व मुखिया लल्लू जी सिंह, सत्यदेव सिंह, गणेश सिंह, पैक्स अध्यक्ष सनमुन सिंह, रामेश्वर सिंह, मुन्ना सिंह, अरुण सिंह, अखिलेश सिंह, दिनेश सिंह, नंदजी सिंह एवं अशोक कुमार सिंह सहित अन्य ग्रामीणों के द्वारा खुशियां व्यक्त करते हुए पायलट बेटे के गांव में आगमन पर जोरदार स्वागत की तैयारी कर रहे हैं.


















Post a Comment

0 Comments