टहलने निकले वृद्ध हुए लापता, घर वाले परेशान ..

ऐसे में घर वाले काफी परेशान हैं. घर वालों ने अपने स्तर से उन्हें काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन, जब वह नहीं मिले तो अंततः उन्होंने थाने में बात की लिखित सूचना दे दी है. 






- नगर थाना क्षेत्र के दर्जी मोहल्ला के हैं निवासी
- ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं परेशान परिजन

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के दर्जी मोहल्ला निवासी एक वृद्ध घर से टहलने निकले और फिर घर वापस नहीं लौटे. घटना शुक्रवार सुबह की है. ऐसे में घर वाले काफी परेशान हैं. घर वालों ने अपने स्तर से उन्हें काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन, जब वह नहीं मिले तो अंततः उन्होंने थाने में बात की लिखित सूचना दे दी है. 


गुम हुए व्यक्ति का नाम बड़क मियां तथा उम्र तकरीबन 70 वर्ष है. उनके गुम हो जाने से घरवाले काफी चिंतित है. तमाम तरह की आशंकाओं के बीच उन्होंने कहा है कि यदि किसी भी व्यक्ति को उक्त व्यक्ति के बारे में जानकारी मिले तो उसकी सूचना 8271397018 पर दी जा सकती है.





















 














Post a Comment

0 Comments