सत्यदेव मिल की सहयोगी संस्था विनायक बीज भंडार का हुआ उद्घाटन ..

इस दौरान उन्होंने कृषि मंत्री को यह भरोसा दिलाया कि विक्रय केंद्र पर किसानों को उचित कीमत पर गुणवत्तापूर्ण सब्जी तथा अन्य फसलों के बीज व कीटनाशक उपलब्ध होंगे. किसान बिना इधर-उधर भटके विश्वसनीय विद यहां से ले सकेंगे. 






- सूबे के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने किया उद्घाटन
- कहा, किसानों को कम कीमत में उपलब्ध कराया जाए उन्नत बीज

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : किसानों को अगर बेहतर बीज मिलता है तो निश्चित रूप से उपज अच्छी होगी. बक्सर चूंकि कृषि प्रधान क्षेत्र है. ऐसे में यहां बेहतर बीज की दुकानें होनी अत्यंत आवश्यक है. यह कहना है कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह का. उन्होंने गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित सत्यदेव मिल के सहयोगी संस्था विनायक इंटरप्राइजेज का उद्घाटन किया. 


इस दौरान कृषि मंत्री का स्वागत सत्यदेव मिल के प्रोपराइटर सत्यदेव प्रसाद ने अंग वस्त्र देकर किया. इस दौरान उन्होंने कृषि मंत्री को यह भरोसा दिलाया कि विक्रय केंद्र पर किसानों को उचित कीमत पर गुणवत्तापूर्ण सब्जी तथा अन्य फसलों के बीज व कीटनाशक उपलब्ध होंगे. किसान बिना इधर-उधर भटके विश्वसनीय विद यहां से ले सकेंगे. 

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मंच संचालन जिला परिषद सदस्य बंटी शाही ने किया. मौके पर भाजपा के सदर विधानसभा प्रत्याशी रह चुके परशुराम चतुर्वेदी, ओम प्रकाश भुवन, शिवजी खेमका, जदयू नेता संजय सिंह राजनेता, जदयू महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष लता श्रीवास्तव, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पंकज मानसिंहका, ध्रुव कुमार गुप्ता, जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र के हर गोविंद जायसवाल, डॉ देवकरण, डॉ मांधाता सिंह, आदर्श गौशाला के उपाध्यक्ष रोहतास गोयल, प्रमुख व्यवसायी अगम पांडेय, आर्ट ऑफ लिविंग के दीपक पांडेय, समाजसेवी नंद कुमार तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे.


















Post a Comment

0 Comments