पांच को डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत खराब होने लगी. ऐसे में मुजफ्फरपुर के साजन कुमार सिंह तथा गया जिले के सूरज कुमार को वीके ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- दो की हालत गंभीर, वी के ग्लोबल अस्पताल में चल रहा इलाज
- 16 किलोमीटर की दौड़ के बाद बेहोश हो गए थे सभी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : डुमरांव स्थित बीएमपी ट्रेनिंग सेंटर में रविवार को फाइनल दौड़ के दौरान दस जवान बेहोश हो गए. जिनमें से दो को बेहतर इलाज के लिए नगर के वी के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल जवानों से मिलने के लिए एसपी नीरज कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे तथा उनका हालचाल जाना.
मिली जानकारी के मुताबिक बीएमपी - 4 ट्रेनिंग सेंटर में 16 किलोमीटर की फाइनल दौड़ में एक हज़ार जवान शामिल हुए थे. इस दौरान तेज धूप और भीषण गर्मी के कारण दौड़ खत्म होते ही 10 जवान बेहोश हो गए जिनमें से 5 जवानों को पानी के छीटें मारने पर उन्हें होश आ गया जबकि पांच को डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत खराब होने लगी. ऐसे में मुजफ्फरपुर के साजन कुमार सिंह तथा गया जिले के सूरज कुमार को वीके ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अस्पताल के निदेशक डॉ वी के सिंह ने बताया कि दोनों घायलों को सिर में चोट लगी थी जिसका इलाज किया गया.
0 Comments