15 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिनमें कुछ मासूम बच्चे भी है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सभी घायलों को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया, जहां ट्रक चालक दिनेश कुमार व मजदूर राजकुमार की हालत गम्भीर होने पर पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.
- राजपुर थाना क्षेत्र के मकोरियाडीह आदि गांव के समीप हुआ हादसा
- घायलों को बेहतर इलाज के लिए किया गया पीएमसीएच रेफर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चौसा-कोचस मुख्य मार्ग पर राजपुर के समीप शनिवार की सुबह मकोरियाडीह गांव स्थित मुख्य सड़क के पास एक अनियंत्रित ट्रक मंदिर में टकरा गई. इस टक्कर में ट्रक पर सवार 15 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए, जिनमें कुछ मासूम बच्चे भी है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सभी घायलों को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया, जहां ट्रक चालक दिनेश कुमार व मजदूर राजकुमार की हालत गम्भीर होने पर पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.
इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित किसी ईट भट्ठा पर काम करने वाले तथा बिहार के नवादा एवं गया जिले के रहने वाले मजदूरों को लेकर एक ट्रक से उनके घर पहुंचाने के लिए जा रहा था. सुबह 4:00 बजे जैसे ही यह ट्रक मकोरियाडीह गांव के पास पहुंचा, तभी चालक को झपकी आ गयी, जिससे अनियंत्रित ट्रक शिव मंदिर में जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मंदिर की दीवार पूरी तरह से दरक गई, टक्कर की आवाज सुन ग्रामीण भी भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में भेजा गया, जहां चालक दिनेश कुमार (उत्तर प्रदेश) एवं राजकुमार (नवादा) को पटना के लिए रेफर कर दिया गया है जबकि गया के रहने वाले पुतुल कुमार (12 वर्ष), राजन कुमारी (15 वर्ष), संगीता कुमारी (26 वर्ष), रौशनी कुमारी (7 वर्ष), सलोनी कुमारी (5 वर्ष), नामसी कुमारी (5 वर्ष) ,मुनिया देवी (26 वर्ष), विकास कुमार (8 वर्ष), चंदन मांझी (7 वर्ष),नंदनी कुमारी (5 वर्ष), संदीप कुमार (5 वर्ष) व नवादा के रहने वाले गोलू कुमार ₹6 वर्ष), सपना कुमारी (15 वर्ष) का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस भी जांच में जुट गयी. मजदूरों ने बताया कि परिवार की आर्थिक तंगहाली को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के निकट किसी ईंट-भट्ठे पर काम करते हैं. काम बंद होने पर वापस गांव लौट रहे थे तभी हादसा हो गया.
0 Comments