सभी ने तालियां बजाकर नवनियुक्त पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी अमन समीर, उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल भी मौजूद रहे. उन्हें एसपी नीरज कुमार सिंह तथा एएसपी राज के द्वारा सम्मानित किया गया.
- पासिंग ऑउट परेड में शामिल हुई नवनियुक्त महिला पुलिसकर्मी
- मौजूद रहे पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी व उप विकास आयुक्त
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : स्थानीय पुलिस लाइन में सोमवार को पारण परेड का आयोजन किया गया दरअसल, पुलिस लाइन में 242 महिला सिपाहियों की ट्रेनिंग पूरी हो गई थी, जिसके बाद उनका पारण परेड कराया गया. कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) विजय प्रसाद वर्मा पहुंचे हुए थे. उन्होंने परेड की सलामी ली.
सुबह राष्ट्रगान के साथ परेड की शुरुआत की गई. महिला सिपाहियों एक साथ कदमताल कर ग्राउंड में शानदार प्रदर्शन किया. बताया गया कि पारण परेड के बाद सभी सिपाहियों को विभिन्न थानों में प्रतिनियुक्त किया जाएगा.
सुबह तकरीबन 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक पासिंग आउट परेड हुआ, जिसे देखने के लिए उनके अभिभावकों के साथ साथ कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंचे लोग तथा अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. सभी ने तालियां बजाकर नवनियुक्त पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी अमन समीर, उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल भी मौजूद रहे. उन्हें एसपी नीरज कुमार सिंह तथा एएसपी राज के द्वारा सम्मानित किया गया.
डीएम ने कहा, बेहद सुखद है पुलिस लाइन में प्रशिक्षण की शुरुआत :
जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि यह बेहद सुखद है कि पुलिस लाइन का इस्तेमाल प्रशिक्षण केंद्र के रूप में किया जा रहा है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब पुलिस केंद्र का आयोजन प्रशिक्षण केंद्र के रूप में किया जा रहा है. डुमरांव के साथ-साथ बक्सर में भी प्रशिक्षण केंद्र हो जाने से काफी सहूलियत होगी, इसके लिए एसपी नीरज कुमार सिंह को भी उन्हें बधाई दी.
वीडियो :
0 Comments