झारखंड में आयोजित मॉडलिंग शो के विजेता बने अहिरौली के अभिषेक ..

उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग तथा फैशन की दुनिया में जाने का शौक था. वह कई फैशन शो तथा कार्यक्रमों में शिरकत कर चुके हैं. इस बात केपीएस मूवीस इंडिया की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में उन्हें शामिल होने का मौका मिला और उन्होंने न सिर्फ अपना सपना पूरा किया बल्कि, इस दौरान अपना बेहतरीन प्रदर्शन भी किया.

 





- झारखंड के चाईबासा में आयोजित कार्यक्रम
- केपीसी मूवीस इंडिया की तरफ से आयोजित था शो चैलेंजर सीजन-2 ग्रैंड फिनाले

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : केपीसी मूवीस इंडिया की ओर से झारखंड के चाइबासा में आयोजित मॉडलिंग शो में अहिरौली निवासी अभिषेक ने बाजी मारी है. जानकारी साझा करते हुए उन्हें बताया कि यह कार्यक्रम चाईबासा के रविंद्र भवन में आयोजित था जहां सीजन-2 ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड कास्टिंग डायरेक्टर रंजीत जौहरी, इप्टा से केसर परवेज, परवेज आलम, फैशन मॉडल सागर सिंह, राजू परमेश्वर, शिव लाल शर्मा तथा ड्रेस डिजाइनर मनीष सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि मिस्टर शो चैलेंजर का खिताब उन्हें मिला है.

बकौल अभिषेक उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग तथा फैशन की दुनिया में जाने का शौक था. वह कई फैशन शो तथा कार्यक्रमों में शिरकत कर चुके हैं. इस बात केपीएस मूवीस इंडिया की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में उन्हें शामिल होने का मौका मिला और उन्होंने न सिर्फ अपना सपना पूरा किया बल्कि, इस दौरान अपना बेहतरीन प्रदर्शन भी किया.




















Post a Comment

0 Comments