बड़ी ख़बर : लापरवाह प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के वेतन पर रोक दो दर्जन से अधिक विद्यालयों में हैं कार्यरत ..

ऐसे में डीएम के द्वारा संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया. साथ ही निरीक्षण के दौरान अन्य 25 विद्यालय पर अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया.






- निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित पाए गए थे प्रधानाध्यापक
- 25 विद्यालयों में शिक्षक भी मिले थे अनुपस्थित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि 29 जून 2022 को विभिन्न पदाधिकारियों के द्वारा प्रातः सुबह 6:30 बजे से विद्यालयों की निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में प्राथमिक विद्यालय हुकहा, प्राथमिक विद्यालय चक्रहंसी, मध्य विद्यालय गाछीटोला, प्राथमिक विद्यालय पडरी, मध्य विद्यालय कुलहरिया बंद पाया गया. ऐसे में डीएम के द्वारा संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया. साथ ही निरीक्षण के दौरान अन्य 25 विद्यालय पर अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया.

उच्च विद्यालय अरियांव के शिक्षक को चयन मुक्त करने का निर्देश :

डुमरांव प्रखंड के अंतर्गत 10+2 उच्च विद्यालय अरियांव अतिथि शिक्षक को चयन मुक्त करने की कार्रवाई का निर्देश दिया गया. राजपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय गोवर्धनपुर के शिक्षक को निलंबित करने एवं एमडीएम के परिवर्तन मूल्य की राशि वसूली करने का निर्देश दिया गया.

बैठक में सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता प्रभारी विकास शाखा, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम, डीआरसीएस प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक, संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे.




















Post a Comment

0 Comments