वीडियो : सैकड़ों साल बाद सेंट्रल जेल से मुक्त होंगे भगवान वामनेश्वर ..

कहा कि पिछले दिनों वह वामनेश्वर मंदिर में गए थे और वहां नवग्रह की पूजा अर्चना करते हुए यह संकल्प लिया था कि मंदिर के विकास के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी. इस योजना के तहत लोगों की मांग पर भगवान वामनेश्वर मंदिर को कारा परिसर से अलग कराया जाएगा. 

 






- केंद्रीय मंत्री ने कहा जल्द ही शुरु होगा कार्य
- बताया मिल गई है सरकार से स्वीकृति


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : केंद्रीय मंत्री सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि भगवान वामनेश्वर मंदिर को जल्द ही जेल परिसर से अलग किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकार से स्वीकृति मिल गई है. जल्द ही कार्य आरंभ होगा साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि  भगवान वामन का एक विशाल मंदिर बनाए जाने की भी योजना है जिसके लिए आगामी वर्षों में कार्य किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों वह वामनेश्वर मंदिर में गए थे और वहां नवग्रह की पूजा अर्चना करते हुए यह संकल्प लिया था कि मंदिर के विकास के लिए विशेष योजना बनाई जाएगी. इस योजना के तहत लोगों की मांग पर भगवान वामनेश्वर मंदिर को कारा परिसर से अलग कराया जाएगा. इसके साथ ही आगामी दिनों में अन्य स्थान पर भी भूमि का अधिग्रहण करते हुए विशाल मंदिर का निर्माण कराया जाएगा.

बता दें कि केंद्रीय कारा का निर्माण अंग्रेजों के जमाने में 1852 ईस्वी में किया गया था.

वीडियो : 





















Post a Comment

0 Comments