कहा कि मोदी सरकार राजनीतिक विद्वेष की भावना से राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी को ईडी के द्वारा परेशान किया जाता है. ईडी और सीबीआई दोनों सरकार की कठपुतली हैं. मोदी सरकार का हर निर्णय राष्ट्र विरोधी एवं जन विरोधी है जब तक कांग्रेस रहेगी तब तक मोदी के नापाक इरादे कामयाब नहीं होंगे.
- कहा, राहुल व सोनिया गांधी को परेशान कर रही ईडी
- विधायक ने कहा, सरकार की कठपुतली है ईडी और सीबीआई
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले ईडी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं युवा नेता राहुल गांधी को परेशान करने एवं अग्निपथ योजना के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला दहन स्थानीय वीर कुंवर सिंह चौक पर किया गया. इसके उपरांत पैदल मार्च कर रोष प्रकट किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा ने की.
मौके पर मौजूद सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने पुतला दहन करते हुए कहा कि मोदी सरकार राजनीतिक विद्वेष की भावना से राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी को ईडी के द्वारा परेशान किया जाता है. ईडी और सीबीआई दोनों सरकार की कठपुतली हैं. मोदी सरकार का हर निर्णय राष्ट्र विरोधी एवं जन विरोधी है जब तक कांग्रेस रहेगी तब तक मोदी के नापाक इरादे कामयाब नहीं होंगे. वह राजपुर विधायक ने कहा कि मोदी सरकार केवल देश प्रेम का दिखावा करती हैं इसके सभी निर्णय राष्ट्र विरोधी हैं यह केवल पूंजी पतियों की सरकार है आमजन की नहीं जब तक एक भी कांग्रेसी रहेगा इस देश को बिकने नहीं देगा.
जिलाध्यक्ष ने दूरसंचार से कहा कि मोदी सरकार का निर्णय सेना के मनोबल को तोड़ने की साजिश है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी सावरकर नहीं की माफी मांग झुक जाएंगे, ये गांधी हैं. कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष राजा रमण पांडेय, कमल पाठक, राजर्षि राय, रवि लाल, संजय पांडेय, पप्पू दूबे, अरविंद सिन्हा, सुदर्शन सिंह, निरंजन मिश्रा, विश्वजीत पांडे, बबन उपाध्याय, संतोष सिंह, निशांत कुमार, पुरुषोत्तम दूबे, स्वयं चौबे, जमाल अली, राम प्रसन्न द्विवेदी, मुकेश पटेल, गुप्तेश्वर चौबे, पप्पू पांडेय, भरत यादव, अभिषेक जायसवाल, वीरेंद्र राम, चितरंजन प्रसाद, सुरेश जायसवाल, धनजी पांडेय, अमरनाथ ओझा आदि अनेक जन शामिल रहे.
वीडियो :
0 Comments