जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक का कार्यकाल बक्सर में बेहद सफल रहा है उनके कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में जिला पूरे बिहार में अव्वल रहा है. बक्सर में जिला परिवहन पदाधिकारी के रिक्त पद पर फिलहाल किसी नए पदस्थापन की सूचना नहीं है.
- बनाए गए गोपालगंज के जिला परिवहन पदाधिकारी
- परिवहन विभाग के द्वारा जारी की गई अधिसूचना
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार रजक का तबादला हो गया है उन्हें गोपालगंज का नया परिवहन पदाधिकारी बनाया गया है. बिहार सरकार के परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव कुमार पंकज के आदेशानुसार उनका स्थानांतरण किया गया है.
इस बाबत जारी अधिसूचना के मुताबिक उन्हें अगले आदेश तक जिला परिवहन पदाधिकारी गोपालगंज के पद पर पदस्थापित किया जा रहा है. बता दें कि जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक का कार्यकाल बक्सर में बेहद सफल रहा है उनके कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में जिला पूरे बिहार में अव्वल रहा है. बक्सर में जिला परिवहन पदाधिकारी के रिक्त पद पर फिलहाल किसी नए पदस्थापन की सूचना नहीं है.
0 Comments