उन्होंने गुरुवार की सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन के बाद शोक व्यक्त करने वालों में ऑटो चालक संघ के सभी सदस्यों के साथ साथ जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुभाष साह आदि शामिल थे.
- शिक्षित बेरोजगार ऑटो संघ के व्यवस्थापक के लल्लू कुमार सिंह
- बीमारी के कारण हो गया था निधन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : शिक्षित बेरोजगार ऑटो चालक संघ के व्यवस्थापक लल्लू कुमार सिंह के निधन पर ऑटो चालक संघ के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है. सभी चालकों ने एक शोक सभा का आयोजन किया और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
मौके पर चालकों ने बताया कि लल्लू जी तकरीबन 30 वर्ष से अधिक समय से शिक्षित बेरोजगार ऑटो चालकों की आवाज बुलंद करते थे वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे इसी दौरान उन्होंने गुरुवार की सुबह दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन के बाद शोक व्यक्त करने वालों में ऑटो चालक संघ के सभी सदस्यों के साथ साथ जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुभाष साह आदि शामिल थे. उन्होंने कहा कि निश्चय लल्लू जी का जीवन गरीब गुरबा और बेरोजगारों के लिए समर्पित था उनकी कमी हमेशा खलेगी.
0 Comments