वीडियो : जातीय जनगणना के लिए पदयात्रा निकाल मुख्यमंत्री का जताया आभार ..

जातीय जनगणना से बिहार के आम-अवाम के साथ सभी समुदाय के लोगों की अच्छी गणना जानकारी मिल पाएगी, जिससे सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रत्येक लाभकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाकर, हर सही योग्य लाभ को लाभ पहुंचाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि विभिन्न दलों के नेताओं तथा आम जनता की मांग पर मुख्यमंत्री ने यह ऐतिहासिक फैसला लिया है.






- पूर्व परिवहन मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष संतोष निराला ने किया नेतृत्व
- कहा, जनता सभी पार्टियों के नेताओं की डिमांड पर लिया गया फैसला

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जातीय जनगणना फैसले के लिए जनता दल यूनाइटेड के जिला कमेटी के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति धन्यवाद ज्ञापन हेतु आभार यात्रा का आयोजन किया गया. यात्रा का नेतृत्व अनुसूचित जाति-जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह जदयू जिलाध्यक्ष व पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला के नेतृत्व में निकाला गया. इस यात्रा के माध्यम से जदयू कार्यकर्ता माननीय नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं शुभकामना देते हुए जय जदयू, जय बिहार, जय नीतीश कुमार के नारे के साथ बक्सर नगर के किला मैदान से प्रारंभ कर मुनीब चौक, जमुना चौक, बाबू वीर कुंवर सिंह चौक, ज्योति प्रकाश चौक, अंबेडकर चौक, कलेक्ट्रिएट होते हुए कमलदह तालाब के पास यात्रा समाप्त की गई. इस यात्रा में जदयू से लगभग 500 कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता दिखाई.


यात्रा के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि 1931 के बाद राज्य में जाति आधारित गणना बंद कर दिया गया था, जिससे लोगों के विकास के लिए जो लाभ मिलने चाहिए थे, उस से वंचित होते चले जाते थे. इस जातीय जनगणना से बिहार के आम-अवाम के साथ सभी समुदाय के लोगों की अच्छी गणना जानकारी मिल पाएगी, जिससे सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रत्येक लाभकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाकर, हर सही योग्य लाभ को लाभ पहुंचाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि विभिन्न दलों के नेताओं तथा आम जनता की मांग पर मुख्यमंत्री ने यह ऐतिहासिक फैसला लिया है.


प्रदेश प्रभारी परमहंस कुमार ने कहा कि जातीय गणना समाज को सही स्तर पर लाभ देकर प्रत्येक समुदाय को एक माप तोल के तहत समानता का अधिकार प्राप्त होगा. मुख्य प्रवक्ता अशोक कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार सर्व समाज के एक अच्छे एवं कुशल नेता हैं. नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में हर समुदाय के विकास के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से लोगों को विकसित करने का प्रयास किए हैं. इस यात्रा में मुख्यत: प्रदेश प्रभारी परमहंस कुमार, मुख्य प्रवक्ता अशोक कुमार सिंह, महात्मा फुले समता परिषद के जिलाध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर, विंध्याचल सिंह कुशवाहा, वीर राय, श्री भगवान सिंह कुशवाहा, मोहन चौधरी, बबन सिंह कुशवाहा, संजय सिह राजनेता, संजय कुमार सिंह, बबन चौधरी, पंकज मानसिंहका, बिहारी पासवान, शुकुल राम, मनोज कुशवाहा, प्रकाश कुशवाहा, जितेंद्र कुमार सिंह, प्रेम कुशवाहा,धर्मेंद्र ठाकुर, विजय सिंह कुशवाहा, फूलचंद कुशवाहा, हीरा सिंह कुशवाहा, रमेश कुशवाहा, दुर्गावती देवी, राजेश कुशवाहा, संजय कुशवाहा, अरुण कुशवाहा, विमलेंद्र कुमार बब्लू, आजाद सिंह राठौर, अनुज तिवारी, विमलेश पांडेय, प्रकाश गुप्ता, ध्रुव प्रसाद, राजेश गुप्ता, श्याम जी वर्मा, सत्येंद्र कुशवाहा, सत्येंद्र मुखिया, मकसूद जी, मदन सिंह, ऋषि देव राय, रणजीत राय, राजेश कुशवाहा चौसा, के साथ बक्सर अनुमंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए


















Post a Comment

0 Comments