वीडियो : पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएगी राजद ..

लगभग चार माह से सदस्यता अभियान के तहत गाँव-गाँव जा कर दल की नीति, सिद्धान्तों के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के द्वारा गरीबों के लिए किए गए कार्यों को अच्छी तरह से समझा कर सदस्यता दिलाई जा रही है. लालू के नाम सुनते ही सदस्यता ग्रहण करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है. 







- पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की मनी 91 वी जयंती
- कार्यकर्ताओं के साथ किया गया विचार-विमर्श

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राष्ट्रीय जनता दल द्वारा शनिवार को स्थानीय ज्योति प्रकाश चौक स्थित श्यामलाल कुशवाहा मैरेज हॉल में भारत के आठवें प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की 91वी जयंती प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा एवं प्रदेश महासचिव निर्मल सिंह कुशवाहा की उपस्थिति में मनाया गया. साथ ही प्रदेश नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के माध्यम से संगठन विस्तार करने पर विशेष जोर देने के लिए विचार-विमर्श किया गया. 


इस दौरान उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में राजद के एक करोड़ सदस्य बनाए जाने की बात कहीं गई है. ऐसे में बक्सर जिले में भी 40 हज़ार सदस्य बनाने के लिए कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है. लगभग चार माह से सदस्यता अभियान के तहत गाँव-गाँव जा कर दल की नीति, सिद्धान्तों के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के द्वारा गरीबों के लिए किए गए कार्यों को अच्छी तरह से समझा कर सदस्यता दिलाई जा रही है. लालू के नाम सुनते ही सदस्यता ग्रहण करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है. 



प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी  द्वारा विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा गरीबों वंचितों के लिए कार्यो को  बिंदुवार कार्यकर्ताओं को समझाया गया. साथ ही उनके विचारों को नगर से लेकर गाँव की गलियों से और चौपाल तक पहुंचने के लिए कार्यकर्ताओ टिप्स दिए गए. प्रदेश महासचिव निर्मल सिंह कुशवाहा द्वारा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ  पर अपने विचार रखें.

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृज बिहारी सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, इफ्तिखार अहमद, जिला प्रधान महासचिव धनपति चौधरी, जगनारायण सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष भारत सिंह, मेहंदी हसन, वरिष्ठ नेता श्री भदेश्वर सिंह कुशवाहा, शिवबचन सिंह, भुनेश्वर सिंह, संतोष भारती, मनोज ठाकुर, राजनारायण राम, जवाहरलाल पासवान, नागेन्द्र सिंह, चेतना सिंह ,आनंद रंजना, मोहन यादव, राजाराम यादव, बैधनाथ सिंह सत्येंद्र आज़ाद भरत राय, सियाराम राय ,धर्मराज चौहान, धर्मराज सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

वीडियो : 



















Post a Comment

0 Comments