सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा पहचान की कोशिश शुरू कर दी. जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. उसकी उम्र तकरीबन 50 वर्ष है.
- बक्सर और बरुना के बीच में हुई घटना
- मृतक की पहचान की कोशिश में जुटी पुलिस
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बक्सर और बरुना रेलवे स्टेशन के बीच के बीच ट्रेन से कटकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना रविवार की दोपहर को हुई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा पहचान की कोशिश शुरू कर दी. जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. उसकी उम्र तकरीबन 50 वर्ष है.
थानाध्यक्ष के मुताबिक मृतक की पहचान के लिए आसपास के गांवों में पूछताछ की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखा जाएगा. यदि कोई व्यक्ति पहचान के लिए पहुंचता है तो शव उसके सुपुर्द किया जाएगा, अन्यथा अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.
0 Comments