बताया कि उन्होंने पूरे बिहार में अब तक 15 आउटलेट खोले हैं. इसके पूर्व डुमरांव के साफखाना रोड में भी लंदन बेकरी का उद्घाटन हुआ था. सभी जगह ग्राहकों की सुविधाओं तथा पसंद का ध्यान रखा जा रहा है.
- नगर के गोलंबर के समीप खोला गया है प्रतिष्ठान
- हर तरह की बेकरी आइटम्स उपलब्ध, फ्री होम डिलीवरी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के गोलंबर के समीप लंदन बेकरी के नए आउटलेट का उद्घाटन किया गया. मौके पर जानकारी देते हुए संचालक राहुल तिवारी ने बताया कि उन्होंने पूरे बिहार में अब तक 15 आउटलेट खोले हैं. इसके पूर्व डुमरांव के साफखाना रोड में भी लंदन बेकरी का उद्घाटन हुआ था. सभी जगह ग्राहकों की सुविधाओं तथा पसंद का ध्यान रखा जा रहा है.
उन्होंने बताया कि लोगों के डिमांड को देखते हुए यहाँ पिज्ज़ा, बर्गर, पेस्ट्रीज, केक्स, चॉकलेट, कुकिज, आइसक्रीम व बर्थड़े आइटम्स मौजूद है. साथ हीनगर में कहीं भी फ्री डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है. प्रतिष्ठान के निदेशक व सरांव पंचायत के पूर्व मुखिया शहरी तिवारी के भतीजा शुभम तिवारी ने कहा कि उनका यह प्रयास है कि बड़े शहरों की तरह जिले वासियों को भी बेहतर सुविधाएं दी जा सके. उद्घाटन के मौके पर कई सामाजिक कार्यकर्ता व प्रबुद्ध जन मौजूद रहे.
0 Comments