वीडियो : मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे लोगों की बस हाईटेंशन तार की चपेट में आई, चार झुलसे ..

बस जैसे ही गंगौली सम्वत स्थान सड़क मार्ग यानी कि गंगौली बांध के नीचे वाले रास्ते से जाने के लिए उतरी तभी सामने लटके हुए 11 केवी के तार की चपेट में छत के ऊपर बैठे हुए चार लोग आ गए. 






- रामदास राय ओपी थाना क्षेत्र के गंगौली बांध के समीप हुई घटना
- घायलों का सदर अस्पताल में किया जा रहा इलाज

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए गंगा घाट पर जा रहे सवारियों की एक बस सड़क पर झूलते हुए हाईटेंशन तार की चपेट में आई इसके कारण चार लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. घटना गंगौली बांध के समीप सुबह में तकरीबन 9:30 बजे हुई है. घटना के बाद पुलिस ने बस को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है.


घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सिमरी थाना क्षेत्र के सहियार गांव निवासी बबन मल्लाह के पौत्र का मुंडन संस्कार किया जाना था जिसके लिए बबन मल्लाह के साथ-साथ उनके पुत्र बरमेश्वर मल्लाह तथा अन्य लोग श्रीकांत राय के डेरा के समीप गंगा घाट पर जा रहे थे. ये सभी लोग बस में सवार थे. कुछ लोग बस की छत पर भी बैठे हुए थे. बस जैसे ही गंगौली सम्वत स्थान सड़क मार्ग यानी कि गंगौली बांध के नीचे वाले रास्ते से जाने के लिए उतरी तभी सामने लटके हुए 11 केवी के तार की चपेट में छत के ऊपर बैठे हुए चार लोग आ गए. 

बताया जा रहा है इस घटना के बाद दो-तीन लोग छत से कूद गए अन्यथा वह भी बिजली के करंट की चपेट में आ जाते. घायलों में बबन मल्लाह, भोला मल्लाह, फादर मांझी एवं त्रिभुवन मल्लाह शामिल है. घायलों में दो की स्थिति नाजुक बनी हुई है, जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

मामले में रामदास राय ओपी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना लोगों की लापरवाही के कारण हुई है. लोगों को बार-बार यह आगाह किया जाता है कि बस अथवा वाहनों की छतों पर बैठकर यात्रा ना करें लेकिन, लोग मानने को तैयार नहीं है. जिसका परिणाम आज इस घटना के रूप में देखने को भी मिल रहा है.

वीडियो : 



















Post a Comment

0 Comments