वीडियो : रेल पुलिस कर्मियों ने यात्रियों को किया जागरूक ..

कहा कि नशा नाश का घर होता है. यह बात जितनी जल्दी मनुष्य समझ जाए उतना ही बेहतर है. कार्यक्रम के दौरान जीआरपी के पुलिस कर्मियों ने अपने हाथों में जागरूकता बैनर तथा तख्तियां ली हुई थी. तीनों रेलवे प्लेटफार्म तथा रेलवे के भीतर ही तथा बाहरी परिसर में लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम तकरीबन दो घंटे तक चलाया गया.






- नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित था कार्यक्रम
- शामिल हुए रेलवे चाइल्ड लाइन के सदस्य तथा रेल पुलिसकर्मी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नशा मुक्ति दिवस के मौके पर जीआरपी तथा रेलवे लाइन के द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें यात्रियों के बीच नशा नहीं करने का संदेश प्रसारित किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नशा नाश का घर होता है. यह बात जितनी जल्दी मनुष्य समझ जाए उतना ही बेहतर है. कार्यक्रम के दौरान जीआरपी के पुलिस कर्मियों ने अपने हाथों में जागरूकता बैनर तथा तख्तियां ली हुई थी. तीनों रेलवे प्लेटफार्म तथा रेलवे के भीतर ही तथा बाहरी परिसर में लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम तकरीबन दो घंटे तक चलाया गया.


इस दौरान रेलवे लाइन सदस्यों के साथ-साथ जीआरपी के पुलिसकर्मियों में अखिलेश कुमार, अखिलेश सिंह यादव, राजेश कुमार शैलेंद्र कुमार, मिथिलेश रजक, शर्मा मिश्रा, मनोज कुमार, थाना मुंशी अनूप कुमार, थाना मैनेजर शाहबाज आलम, महिला पुलिसकर्मी रूबी कुमारी, सावित्री कुमारी के साथ-साथ संजय चौधरी, संतोष कुमार यादव, विक्की सिंह, देव कांत तिवारी, राजीव रंजन मिश्रा आदि शामिल थे.

वीडियो : 





















Post a Comment

0 Comments