विश्व गुरु बनने की राह पर चल पड़ा है भारत : तेजस्वी सूर्या

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार कर रहे हैं. उन्होंने अंत्योदय योजना सहित कई अन्य योजनाओं को गिनाते हुए बताया कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति लाभ पहुंचाने का काम भी केंद्र सरकार कर रही है.




- भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, पार्टी में मिला युवाओं को नेतृत्व का मौका 
- डुमरांव पहुंचे भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भारत एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनने की राह पर चल पड़ा है. पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसमें साधारण और मध्यमवर्गीय परिवार के युवाओं को नेतृत्व करने का मौका मिल रहा है. उक्त बातें भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा कर्नाटक के बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्या ने गुरुवार को स्थानीय नगर भवन में अपने संबोधन में कहा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई गाथा लिख रहा है तथा आम आदमी को भी आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है. इस मौके पर उन्होंने युवा मोर्चा द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान की शुरुआत भी की. इस दौरान दो दर्जन से अधिक युवाओं को भाजयुमो की सदस्यता दिलाई गई. इसके पहले भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या तथा प्रदेशध्यक्ष दुर्गेश सिंह को पुष्पहार तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर भव्य स्वागत किया. स्थानीय नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो के जिलाध्यक्ष प्रियरंजन चौबे तथा संचालन महामंत्री बिट्टू सिंह ने किया.



मौके पर राज परिवार के महाराजा कुमार शिवांग विजय सिंह, कुंदन नटवाल, अभिनंदन मिश्रा, मनोज पांडेय, निक्कू तिवारी, निहार रंजन, अजय प्रताप सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, सौरभ तिवारी, संतोष मिश्रा, दीपक यादव, गोल्डेन पांडेय, सतीश चन्द्र राय, नवीन तिवारी, चंद्रकांत तिवारी, अविनाश श्रीवास्तव, अमित बारी, अभिषेक प्रसाद और अमित कुमार समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

चौगाईं में हुआ भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत : 

अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत चौगाईं पहुंचे भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित प्रताप शाही के नेतृत्व में स्वागत किया गया. स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित कर उन्हें केंद्र प्रायोजित योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार कर रहे हैं. उन्होंने अंत्योदय योजना सहित कई अन्य योजनाओं को गिनाते हुए बताया कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति लाभ पहुंचाने का काम भी केंद्र सरकार कर रही है.

तेजस्वी सूर्या ने कहा कि बिहार के लोगों ने अपनी मेहनत एवं विद्वता के बल दुनियां में इतिहास कायम किया है. इस दौरान इन्होंने केंद्र प्रायोजित योजनाओं को धरातल पर उतारने में ग्राम पंचायतों की महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. इस दौरान सिमरी प्रखंड प्रमुख प्रियंका पाठक, अर्जुन सिंह, केसठ प्रमुख मुन्ना सिंह, मुखिया बसंत पांडेय, अभय सिंह, भोला सिंह, मुकेश कुमार, श्रवण तिवारी, पवन सिंह बबलू सिंह और सुरेंद्र सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

















Post a Comment

0 Comments